नहीं था GYM में वर्कआउट करना पसंद,तो इस महिला ने ऐसे घटाया अपना 30 किलो वजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नहीं था GYM में वर्कआउट करना पसंद,तो इस महिला ने ऐसे घटाया अपना 30 किलो वजन

मोटापा अब आमतौर पर हर दूसरे इंसान की जिंदगी में एक बड़ी परेशानी बनता जा रहा है। जिम

मोटापा अब आमतौर पर हर दूसरे इंसान की जिंदगी में एक बड़ी परेशानी बनता जा रहा है। जिम में लोग घंटों पसीना बहाते हैं ताकि वह पतले हो जाए। लेकिन कड़ी मेहनत करने और महीनों तक जिम करने के बाद भी रिजल्ट कुछ खास नहीं आ पता और कुछ किलो ही वजन घट पता है। 
1559382200 duniyapost 1
लेकिन हाल ही में एक 17 साल की लड़की ने सभी को चौंका दिया है। वजह है कि उसने बिना किसी जिम जाए 9 महीने में करीब 30 किलो वजन घटा लिया है। इस लड़की का नाम सृष्टि है जो कभी 74 किलो की थी। अपने इसी मोटापे की वजह से सृष्टि अपनी उम्र से कहीं ज्यादा की दिखती थीं। 

इस डाइट को  फॉलो करके घटाया वजन

एक इंटरव्यू के दौरान सृष्टि ने बताया कि वह सुबह नाश्ते में कुछ हल्का-फुल्का खाती थीं जैसे उपमा और पोहा। दोपहर  के खाने में वह रोटी,दही और वो डिनर नहीं छोड़ती। वहीं सृष्टि ने मीठा खाना काफी हद तक कम कर दिया था। 
1559382150 fat 2018114176
सृष्टि को जिम जाना पसंद नहीं था। इसलिए उन्होंने अपने वर्कआउट में दौडऩा,तेज-तेज चलना और रस्सी कूदना चालू कर दिया। जब सृष्टि का आत्मविश्वास गिरने लगता था तो उन्होंने फिटनेस एक्सपट्र्स और सेल्फ हेल्प वीडियोज देखकर खुद का मनोबल बढ़ाती। 
1559382427 blog featured healthy foods 20180306

सृष्टि रात 8 बजे के बाद नहीं खाती थी कुछ भी   

सृष्टि रात को 8 बजे के बाद डिनर नहीं करती थी। वह कम कैलरीज वाला खाना खाती थी। जैसे स्प्राउट्स और सलाद जो वह अपनी डाइट में सबसे ज्यादा लेतीं थीं। इसके अलावा उन्होंने वो दिनभर में खूब सारा पानी पीती थी जिससे उन्हें काफी फायदा हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।