गरीब किसान के बेटे ने ऐसे बनाया कार को हेलीकॉप्टर, उड़ गए लोगों के होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गरीब किसान के बेटे ने ऐसे बनाया कार को हेलीकॉप्टर, उड़ गए लोगों के होश

बिहार के रहने वाले मिथलेश प्रसाद का बचपन से सपना था कि वह बड़े होकर पायलट बने। लेकिन

बिहार के रहने वाले मिथलेश प्रसाद का बचपन से सपना था कि वह बड़े होकर पायलट बने। लेकिन घर की आर्थिक तंगी की वजह से उनका पायलट बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया। 
1565092652 tata nano 2
मिथलेश का सपना पूरा नहीं हुआ लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपना खुदा का हेलीकॉप्टर बना लिया। उनके इस आविष्कार को देखकर दुनिया हैरान रह गई है। यह हेलीकॉप्टर जुगाड़ से बना है जिसे देखकर इंजीनियर भी चौंक गए हैं। 

मिथेलश छपरा के रहने वाले हैं

1565092588 tata nano 1
खबरों के अनुसार मिथेलश बिहार के छपरा के रहने वाले हैं और उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ था। मिथलेश बचपन से ही पायलट बनना चाहते थे। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ अच्छी नहीं थी जिसके बाद उन्होंने अपना पायलट बनने के सपने को सपना ही रहने दिया। 

यह हेलीकॉप्टर नहीं उड़ता है हवा में 

1565092511 tata nano
मिथलेश अपना पायलट का सपना पूरा करना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने एक कार खरीदी। उस कार को उन्होंेने हेलीकॉप्टर बना दिया। बता दें कि मिथलेश ने अपनी कार को बिल्कुल हेलीकॉप्टर की तरह डिजाइन किया है। लेकिन यह कार जमीन पर ही दौड़ सकती है। 

हेलीकॉप्टर बनाया टाटा नैनो को 

टाटा नैनो कार को मिथलेश ने हेलीकॉप्टर बना दिया। उनके इस आविष्कार को लोगों को बहुत पसंद आया है। जब भी मिथलेश अपनी इस कार-हेलीकॉप्टर को सड़क पर लेकर चलते हैं तो लोग मुड़-मुड़ कर देखते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।