किसान ने कागज के डिब्बों से बना दिया ऐसा जुगाड़ू ट्रैक्टर, देख आपको भी नहीं होगा विश्वास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किसान ने कागज के डिब्बों से बना दिया ऐसा जुगाड़ू ट्रैक्टर, देख आपको भी नहीं होगा विश्वास

इस जुगाड़ू ट्रैक्टर के लिए उन्होंने तेल के डिब्बे, लकड़ी, चूना, स्क्रैप कार के पहिये और एक पानी

कहा जाता है कि ‘आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है’। लेकिन ये तो कहना ही पड़ेगा कि हमारे देश में ‘जुगाड़’ ही जरूरत की जननी है। क्योंकि हमारे देश में ऐसे-ऐसे खेल खेले जाते हैं कि अमेरिका के उच्च शिक्षित और अनुभवी इंजीनियर भी अवाक रह जाएंगे। हमारे देश में लोग कोई काम न होने पर चुप नहीं बैठ जाते, बल्कि उसे करने का अलग तरीका ढूंढ लेते हैं। 
1693147672 bihar farmer made tractor by desi jugaad video viral news in marathi 103052409
ऐसे ही एक आविष्कारी किसान का वीडियो वायरल हो रहा है। इस किसान के पास ट्रैक्टर खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने घर के पुराने कबाड़ से एक ट्रैक्टर बनाया। इस अनोखे गेम को देखकर आप हैरान रह जाएंगे यह ट्रैक्टर बिहार के एक किसान ने बनाया है। इस नये ट्रैक्टर की कीमत कम से कम 5 से 15 लाख रुपये होती है. लेकिन उस किसान के पास इतने पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने घर पर ही अपना ट्रैक्टर बना लिया। 
1693147689 maharashtra times 103052465
इस जुगाड़ू ट्रैक्टर के लिए उन्होंने तेल के डिब्बे, लकड़ी, चूना, स्क्रैप कार के पहिये और एक पानी पंप का इस्तेमाल किया। उन्होंने इन सभी पुरानी सामग्रियों से एक ट्रैक्टर बनाया। इस ट्रैक्टर का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह ट्रैक्टर इतना मशहूर हो गया कि अब उन्हें काफी ट्रैक्टर बनाने के ऑर्डर मिलने लगे हैं
1693147717 maharashtra times 103052422
आपको यह जुगाड़ू ट्रैक्टर कैसा लगा? हमें अपनी राय जरूर बताएं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इंडिया से ऐसे अतरंगी जुगाड़ की वीडियो वायरल हो भारत में हर चीज लगभग जुगाड़ भी टिकी हुई है कि आपके घर में कुछ टूट जाता होगा तो हो सकता है आप पहले किसी जुगाड़ की तरफ जाते होंगे हालांकि हर इंसान की अपनी अपनी आदत होती है कुछ जुगाड़ के सहारा ना लेकर सीधा उसे कम को शुरुआत से या फिर सही ढंग से करने की कोशिश करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।