कहा जाता है कि ‘आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है’। लेकिन ये तो कहना ही पड़ेगा कि हमारे देश में ‘जुगाड़’ ही जरूरत की जननी है। क्योंकि हमारे देश में ऐसे-ऐसे खेल खेले जाते हैं कि अमेरिका के उच्च शिक्षित और अनुभवी इंजीनियर भी अवाक रह जाएंगे। हमारे देश में लोग कोई काम न होने पर चुप नहीं बैठ जाते, बल्कि उसे करने का अलग तरीका ढूंढ लेते हैं।
ऐसे ही एक आविष्कारी किसान का वीडियो वायरल हो रहा है। इस किसान के पास ट्रैक्टर खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने घर के पुराने कबाड़ से एक ट्रैक्टर बनाया। इस अनोखे गेम को देखकर आप हैरान रह जाएंगे यह ट्रैक्टर बिहार के एक किसान ने बनाया है। इस नये ट्रैक्टर की कीमत कम से कम 5 से 15 लाख रुपये होती है. लेकिन उस किसान के पास इतने पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने घर पर ही अपना ट्रैक्टर बना लिया।
इस जुगाड़ू ट्रैक्टर के लिए उन्होंने तेल के डिब्बे, लकड़ी, चूना, स्क्रैप कार के पहिये और एक पानी पंप का इस्तेमाल किया। उन्होंने इन सभी पुरानी सामग्रियों से एक ट्रैक्टर बनाया। इस ट्रैक्टर का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह ट्रैक्टर इतना मशहूर हो गया कि अब उन्हें काफी ट्रैक्टर बनाने के ऑर्डर मिलने लगे हैं
आपको यह जुगाड़ू ट्रैक्टर कैसा लगा? हमें अपनी राय जरूर बताएं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इंडिया से ऐसे अतरंगी जुगाड़ की वीडियो वायरल हो भारत में हर चीज लगभग जुगाड़ भी टिकी हुई है कि आपके घर में कुछ टूट जाता होगा तो हो सकता है आप पहले किसी जुगाड़ की तरफ जाते होंगे हालांकि हर इंसान की अपनी अपनी आदत होती है कुछ जुगाड़ के सहारा ना लेकर सीधा उसे कम को शुरुआत से या फिर सही ढंग से करने की कोशिश करते हैं।