मशहूर टीवी शो CID के एसीपी का बेटा निकला ये फेमस टीवी स्टार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मशहूर टीवी शो CID के एसीपी का बेटा निकला ये फेमस टीवी स्टार

NULL

सोनी टीवी पर आने वाला शो CID आज भी काफी लोकप्रिय शो है। इन्वेस्टीगेशन और CID के ऊपर बने इस शो को कई साल बीत चुके है लेकिन लोग अभी भी इसे देखना काफी पसंद करते है।2 288

बात करे इस शो के कलाकारों की तो आपको बता दे इस शो में निभाए गये हर एक किरदार की पॉपुलैरिटी भी कम नही है। फिर चाहे अभिनीत हो दया हो या फिर कोई भी और किरदार। लोगो के दिलो में उनकी इमेज भी वैसी ही बनी हुई है।3 222

इनके अलावा ACP प्रदुमन को आप कैसे भूल सकते है। उनकी एक्टिंग का तो हर कोई दीवाना है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से इस किरदार में जान डाल दी है। ACP का रोल उनपर पूरी तरह से फिट बैठता है। आपको बता दे की उनका रियल नाम शिवाजी सतम है। इनका एक बेटा है और वो भी एक्टिंग के मामले में किसी से कम नही है।

4 176

शिवाजी के बारे में आपको बता दे की वो कई हिंदी फिल्मो में भी काम कर चुके है और अपनी एक्टिंग की वजह से उन्होंने बहुत से अवार्ड्स भी जीते है।

7 124

हिंदी के अलावा उन्होंने मराठी फिल्मो में भी काफी काम किया है। लेकिन आप शायद ये नही जानते होंगे की शुरुवात से ही वो एक्टिंग में नही थे। एक्टिंग करियर की शुरुवात करने से पहले वो बैंक में काम किया करते थे।5 165

चलिए अब आपको बताते है उनके बेटे के बारे में जो काफी फेमस है। उनके बेटे का नाम अभिजीत सतम है। वो भी अपने पिता की तरह काफी पोपुलर है। उन्होंने बहुत सी मराठी फिल्मो में काम किया है। अभिजीत एक एक्टर होने के साथ ही जाने माने डायरेक्टर और प्रोडूसर भी है। उन्हें मराठी के बेहतरीन एक्टर्स में गिना जाता है।6 144

उन्होंने बहुत सी मराठी हिट फिल्मे डायरेक्ट की है जिन्होंने काफी अच्छा कलेक्शन किया है। अभिजीत की भी शादी हो चुकी है और उन्होंने एक मराठी एक्ट्रेस से ही शादी की है। सोशल मीडिया पर इन दिनों हर कोई काफी एक्टिव रहता है, वो अभी अपने फैन्स के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नई नई तस्वीरे शेयर करते रहते है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।