Expensive Watches : क्यों लग्जरी घड़ियों की कीमत लाखों-करोड़ों में होती है? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Expensive Watches : क्यों लग्जरी घड़ियों की कीमत लाखों-करोड़ों में होती है?

Expensive Watches : क्यों लग्जरी घड़ियों की कीमत लाखों-करोड़ों में होती है?

pexels stephanlouis 28235995

दुनिया भर में ऐसी कई घड़ियां हैं, जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में होती है

ऐसे में चलिए जानते हैं कि इन वॉच के लग्जरी होने का क्या कारण होता है?

pexels keegan checks 1434513 29404552

महंगी घड़ियों का ज्यादातर पैसा इसे लग्जरी बनाने की वजह से बढ़ जाता है

luxury watch111

दरअसल, कई लोग घड़ियों में गोल्ड लगवाते हैं, ऐसे में जितना सोना घड़ी में लगेगा वह उतनी महंगी हो जाएगी। कई लोग इनमें हीरे भी लगवाते हैं

pexels thelazyartist 1342609

कहा जाए तो सिर्फ सोने, हीरे की वजह से ये घड़ियां महंगी हो जाती है

इनकी मशीनरी में ज्यादा पैसा खर्च नहीं होता है लेकिन इनके मैटेरियल और डिजाइन इन्हें महंगा बनाता है

लग्जरी घड़ियां अपनी चाल की जटिलता के लिए भी फेमस है

लग्जरी घड़ियों को बनाने का प्रोसेस काफी लंबा होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।