बच्‍चों के तलवे चाटने का शौकिन है ये शख्स, दो बार जा चुका है जेल, फ‍िर भी आदत से है मजबूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बच्‍चों के तलवे चाटने का शौकिन है ये शख्स, दो बार जा चुका है जेल, फ‍िर भी आदत से है मजबूर

दुनिया में लोगों के अजीबोगरीब शौक आपने सुने होंगे, लेकिन अब पुलिस ने एक ऐसे शख्‍स को गिरफ्तार

दुनिया में लोगों के तमाम तरीके के शौक होते हैं। कोई आदमी होकर महिला दिखना चाहता है तो कोई अपने शरीर में हजारों छेड़ करा लेता है। कोई टैटू का शौकिन होता है कि वो पूरी बॉडी पर ही टैटू बनवा लेता है। अपने अजीबो-गरीब शौक के लिए लोग हजारों रुपये फूंक देते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने एक अतरंगी शौक के चक्कर में दो बार जेल की हवा भी खा चुका है, फिर नहीं मानता है।
1684734784 ं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के रहने वाले 26 साल के कॉरी रॉलिन्स को नौवें मामले में गिरफ्तार किया गया है। कॉरी अभी 10 दिन पहले ही जेल से बाहर आया है और एक बार फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कॉरी रॉलिन्स पर बच्चों के पैर चाटने का आरोप है। पुलिस ने बताया किकुछ दिनों पहले रॉलिन्स ने एक बच्चेर को फोन में पैरों की तस्वी्र दिखाते हुए पूछा कि क्याु उसके पैर इस तस्वीआर के जैसे हैं।
1684734813 1
इस सवाल पर उस लड़के ने कहा-नहीं, फिर रॉलिन्स ने पूछा कि क्या वो उसके पैर देख सकता है, ये बात सुनकर ही लड़का वहां से भाग निकला था। बच्चे ने जब घर जाकर अपनी मां को सारी बात बताई। तो उसकी मां तुरंत समझ गई। दरअसल, लड़के की मां ने कॉरी रॉलिन्स के बारे में कहानियां सुन रखी थीं। बच्चे की मां ने उसे उस शख्स की पहचान के लिए अपने फोन में फोटो दिखाई। 
1684734828 12
महिला के पास रॉलिन्स की जो फोटो थी उसमें वो पुलिस वैन में बैठा हुआ था और पुलिस उसे पूछताछ के लिए लेकर जा रही थी। जैसे ही बच्चे ने रॉलिन्स की पहचान की। वैसे ही तुरंत उस महिला ने पुलिस में कॉरी रॉलिन्स के खिलाफ शिकायत कर दी। वैसे इस मामले से पहले रॉलिन्स ने 14 जनवरी को एक पार्क में उसने 7 साल के बच्चेल के साथ ऐसी वारदात को अंजाम दिया था।
1684734843 ौै्
उस दौरान एक बच्चा  पार्क में खेल रहा था। तभीे रॉलिन्स ने उससे संपर्क किया। पहले उसने उस बच्चें को अपने सामने बैठने को कहा और फिर उसके पैरों को गुदगुदाया। इसके बाद उसने उस बच्चे से अपनी मोजे निकालने के लिए कहा और जैसे ही उसने अपने पैरो से मोजे निकाल दिए। रॉलिन्स ने उसके दोनों पैरों को चाटा।बता दे कि कॉरी रॉलिन्स एक्स स्कूल टीचर है जिसे इससे पहले अपने स्कूल में चौथी कक्षा की तीन लड़कियों से छेड़छाड़ के मामलों में गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।