पति-पत्नी के बीच का प्रेम व विश्वास को होना बहुत जरुरी है। इन्हीं दोनों चीजों पर पति-पत्नी पूरा जीवन साथ रहते हैं।कभी-कभी समय के साथ रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है, जिससे दांपत्य जीवन में दूरियां आ जाती हैं। ऐसे समय में कुछ उपाय करके रिश्तों में आई दूरियों को कम किया जा सकता है। इन उपायों को करने से न केवल पति-पत्नी के बीच आपसी संबंध मजबूत होते हैं बल्कि जीवन में सुख-शांति के अलावा समृद्धि भी आती है।
.पति पत्नी के बीच थोड़ी-बहुत नोंकझोंक होना आम बात है, लेकिन कभी-कभी यह लड़ाई-झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि बात तलाक तक भी आ जाती है।पति-पत्नी के इन आपसी कलह से परिवार टूटने के कगार पर आ जाता है। ऐसे हालात में आप ये बैसाखी के दिन ये उपाय जरुर करें।
बैसाखी का त्योहार वैसे तो सिख समुदाय का पर्व होता है लेकिन अब इसे देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हर साल यह पर्व वैशाख मास में पड़ता है। इस बार बैसाखी 14 अप्रैल 2023 को पड़ रही है।
पत्नी को इस दिन हाथों में सोने की चूड़ियां पहननी चाहिए। इससे दांपत्य जीवन हमेशा सुखी रहता है।सोने की ना हो तो पीले, हरे या लाल रंग की चुड़ियां जरुर पहनें।
ज्योतिष अनुसार बैसाखी के शुभ दिन पर पूजा पाठ आदि करने के बाद इस दिन आटे का दीपक बनाकर उसमें कुछ गेंहू के दाने और घी डालकर इसे ईशान कोण की ओर जलाएं।
बैसाखी पर चावल की खीर बनाकर गरीबों को बांटे। इससे आपको उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा। जिससे धन संबंधी समस्याएं तो दूर होती ही है साथ ही रिश्तों में मिठास आती है।
शादी के बाद पहली बैसाखी बहुत खास होती है। इस दिन नवविवाहिता को कुछ ऐसे खास काम है जो जरुर करना चाहिए।इससे पति की लंबी आयु, वैवाहिक जीवन में मिठास बढ़ती है।
बैसाखी के दिन सुहागिन महिला अपने हाथों से इस दिन गुप्त रुप से गेंहु का दान करें। इस दान के फलस्वरुप आपके घर में ना अन्न कि कमी होगी और ना ही कभी रिश्तों में दरार आएगी। सुबह स्नान के बाद पीले मीठे चावल भगवान को भोग लगाएं. कहते हैं इससे सुसराल में रिश्तों के बीच मिठास बनी रहती है।