रोज होता है पति से झगड़ा तो सुहागिन महिला,बैसाखी पर करें रसोई में रखी इस चीज का दान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोज होता है पति से झगड़ा तो सुहागिन महिला,बैसाखी पर करें रसोई में रखी इस चीज का दान

पति-पत्नी के बीच का प्रेम व विश्वास को होना बहुत जरुरी है। इन्हीं दोनों चीजों पर पति-पत्नी पूरा जीवन साथ रहते हैं।कभी-कभी समय के साथ रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है, जिससे दांपत्य जीवन में दूरियां आ जाती हैं। ऐसे समय में कुछ उपाय करके रिश्तों में आई दूरियों  को कम किया जा सकता है। इन उपायों को  करने से न केवल पति-पत्नी के बीच आपसी संबंध मजबूत होते हैं बल्कि जीवन में सुख-शांति के अलावा समृद्धि भी आती है।
1681366321 ba2
.पति पत्नी के बीच थोड़ी-बहुत नोंकझोंक होना आम बात है, लेकिन कभी-कभी यह लड़ाई-झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि बात तलाक तक भी आ जाती है।पति-पत्नी के इन आपसी कलह से परिवार टूटने के कगार पर आ जाता है। ऐसे हालात में आप ये बैसाखी के दिन ये उपाय जरुर करें।
1681366347 ba3
बैसाखी का त्योहार वैसे तो सिख समुदाय का पर्व होता है लेकिन अब इसे देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हर साल यह पर्व वैशाख मास में पड़ता है। इस बार बैसाखी 14 अप्रैल 2023 को पड़ रही है।
1681366478 sona
 पत्नी को इस दिन हाथों में सोने की चूड़ियां पहननी चाहिए। इससे दांपत्य जीवन हमेशा सुखी रहता है।सोने की ना हो तो पीले, हरे या लाल रंग की चुड़ियां जरुर पहनें।
ज्योतिष अनुसार बैसाखी के शुभ दिन पर पूजा पाठ आदि करने के बाद इस दिन आटे का दीपक बनाकर उसमें कुछ गेंहू के दाने और घी डालकर इसे ईशान कोण की ओर जलाएं।
बैसाखी पर चावल की खीर बनाकर गरीबों को बांटे। इससे आपको उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा। जिससे धन संबंधी समस्याएं तो दूर होती ही है साथ ही रिश्तों में मिठास आती है।
शादी के बाद पहली बैसाखी बहुत खास होती है। इस दिन नवविवाहिता को कुछ ऐसे खास काम है जो जरुर करना चाहिए।इससे पति की लंबी आयु, वैवाहिक जीवन में मिठास बढ़ती है।
1681366492 sham6
बैसाखी के दिन सुहागिन महिला अपने हाथों से इस दिन गुप्त रुप से गेंहु का दान करें। इस दान के फलस्वरुप आपके घर में ना अन्न कि कमी होगी और ना ही कभी रिश्तों में दरार आएगी। सुबह स्नान के बाद पीले मीठे चावल भगवान को भोग लगाएं. कहते हैं इससे सुसराल में रिश्तों के बीच मिठास बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।