हर द‍िन ATM से कश्मीर में तैनात जवान न‍िकालता है 100 रुपए, भावुक कर देगी वजह आपको - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हर द‍िन ATM से कश्मीर में तैनात जवान न‍िकालता है 100 रुपए, भावुक कर देगी वजह आपको

हर किसी की राय जम्मू-कश्मीर के हालातों पर अलग है। यह हम सब जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर अहम

हर किसी की राय जम्मू-कश्मीर के हालातों पर अलग है। यह हम सब जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर अहम हिस्सा है भारत का। धारा 370 जम्मू-कश्मीर से भारत सरकार ने 5 अगस्त को हटाई थी। पिछले दो महीनों से हर तमात खबरें घाटी से सामने आ रही हैं। घाटी के कई ऐसे इलाके हैं जहां अभी भी मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद करी हुई है। 
1570352710 kashmir
इन सबके बीच घाटी में जो जवान तैनात हैं वह अपने घर-परिवार से बात नहीं कर पा रहे हैं। वह अपनी कुशलता और परिवार की कुशलता की खबर नहीं ले पा रहे हैं। पब्लिग टेलीफोन बूथ हैं लेकिन वहां पर भी लंबी लाइनें लगी रहती हैं। 
1570352745 jammu kashmir curfew
पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर जमकर वायरल हो रही है। यह खबर एक जवान की है जो हर रोज एटीएम जाकर 100 रुपए निकालता है। इस खबर ने हर किसी को भावुक कर दिया है। 
किस्सा सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है
सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल इस पोस्ट के बारे में अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन यूजर्स इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस किस्से को अलग-अलगत तरह से लोग शेयर कर रहे हैं। इस पोस्ट की कोइ पुष्ट तस्वीर भी नहीं है। 

फेसबुक पोस्ट में यह लिखा हुआ है
फेसबुक पोस्ट के अनुसार, कश्मीर के बारामुला में एक जवान तैनात है। ख्वाजा बाग इलाके में एटीएम पर यह जवान हर रोज जाता है और वहां से 100 रुपए का नोट निकाल कर चल जाता है। उसके बाद वह जवान अगले दिन उसी एटीएम में आता है और फिर से 100 रुपए का नोट निकाल कर चल जाता है। 

दूसरी कोई जानकारी पोस्ट में जवान के बारे में नहीं है
फेसबुक पोस्ट में जवान का नाम या कोई जानकारी नहीं बताई गई है। खबर की मानें तो हर रोज एटीएम पर जवान आता है और 100 रुपए निकालकर चला जाता है। 
1570352594 army soldier
एटीएम गार्ड को यह सब देखकर कुछ अजीब लगा और उसने जवान से एक दिन पूछ लिया कि आप हर रोज सिर्फ 100 रुपए ही क्यों निकालते हैं। उसके बाद जवान ने जो गार्ड को जवाब दिया उसे सुनकर गार्ड भी अंडर से झकझोर गया। 
जवान से पूछा एटीएम के गार्ड ने सवाल
पोस्ट के अनुसार, जवान से एक दिन गार्ड ने पूछा कि, साहब आप एटीएम से 100 रुपए ही क्यों निकालते हैं? आप हर दिन यहां आने की परेशानी क्यों उठाते हैं, जब आप एक बार ही हफ्ते भर के लिए पैसे निकाल सकते हैं? इस पोस्ट में यह भी बताया गया है कि जवान से जब गार्ड ने सवाल किया था तब उस दौरान दूसरे आम लोग भी वहां पर थे। 
खबर पहुंच जाती है पत्नी तक कि मैं जिंदा हूं
गार्ड के सवाल का जवान ने जवाब देते हुए कहा कि, इस बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर लिंक्ड है वह घर पर मेरी पत्नी के पास है और जब भी मैं एटीएम से पैसे निकालता हूं तो उसे यह पता चल जाता है कि मैं जिंदा हूं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।