कभी ऐसे साइकिल चलाते देखा किसी को, आदमी ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कभी ऐसे साइकिल चलाते देखा किसी को, आदमी ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

हाल ही मे एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक फ्लोरिडा के आदमी ने 31 फुट, 10

बचपन मे लगभग हम सभी सर्कस देखने के लिए गए होंगे जहां सर्कस वाला अपने करतब दिखा काट लोगों का मनोंरजन करता है उन करतबों की सूचि मे आपने साइकिल वाला एक स्टंट जरूर देखा होगा जिसको देखने के बाद आप सोच मे बिजी हो जाते हो की आखिर ये काम वो आदमी कैसे कर लेता है| गजब का बैलेंस बना कर पैडल मरते हुए लोगों को अपना करतब दिखता है|
1674995130 cycling
हाल ही मे एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक फ्लोरिडा के आदमी ने 31 फुट, 10 इंच लंबी यूनीसाइकिल बनाकर और उसे चलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मे अपना नाम दर्ज कराया इसकी जानकारी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के अकाउंट से वीडियो शेयर कर जानकारी दी साथ ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कहा कि वेस्ली विलियम्स की नवीनतम यूनीसाइकिल ने दुनिया की सबसे ऊंची सवारी योग्य यूनीसाइकिल के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 

अमरीका देश के फ्लोरिडा राज्य मे रहने वाले 25 वर्षीय विलियम्स ने स्पेन के गॉट टैलेंट 2021 के सेमीफाइनल में एक साइकिल दुर्घटना के दौरान अपनी पीठ की हड्डी तोड़ ली थी जिसके एक साल बाद ही अब उन्होंने अपने दौरा बनाया रिकॉर्ड तोड़ दिया| विलियम इससे पहले करतब दिखाते वक्त 27 फीट ऊंचे यूनीसाइकिल से गिर गए थे। चोट के कारण उनको 5 सर्जरी करवानी पड़ी। अगला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के उनको  की कम से कम 27 फीट, 10 इंच की दूरी तय करने की जरुरत थी, जिसे उन्होंने 29 दिसंबर को जर्मनी के स्टटगार्ट के वेल्टवीहनाचट्स सर्कस में पूरा किया| सच मे दुनिया मे करतब बाजों की कमी नहीं है ये वो आदमी है जो अपने काम से अपना नाम बनाते है और इसके रोजी-रोजगार का जरिया भी उनका काम ही होता है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।