गर्मी में आपको भी जब कुछ मीठा और ठंडा खाने का मन करता होगा, तो आप भी ज्यादातर कुल्फी ही खाते होंगे। गर्मियों के सबसे पसंदीदा फ़ूड में से एक कुल्फी की बात ही कुछ लग होती है। तेज गर्मी में मीठा स्वाद और ठंडा पन वाला स्वाद इसके आगे सब कुछ फेल है। अपने यहाँ कई प्रकार की कुल्फी हो सकती हैं, सादी कुल्फी, पिस्ता कुल्फी से लेकर आम कुल्फी और भी बहुत कुछ।
लेकिन क्या आपने कभी सोने की कुल्फी के बारे में सुना है? हाल ही में इंदौर के एक रेहड़ी-पटरी वाले का सोने की कुल्फी बेचने का वीडियो वायरल हुआ है। इंस्टाग्राम फूड ब्लॉगर कलश सोनी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में आप स्ट्रीट वेंडर को इस कुल्फी को बेचते हुए देख सकते हैं। वीडियो में एक शख्स सोने के जेवरात पहने नजर आ रहा है। वह फ्रिज से कुल्फी का एक निकालता है और फिर उसे 24 कैरेट सोने की पत्ती में लपेट देता है।
वीडियो में लिखे टेक्स्ट के मुताबिक, इस कुल्फी की कीमत 351 रुपए है। यह कुल्फी बेचने वाला इंदौर के सराफा में प्रकाश कुल्फी के नाम से जाना जाता है।
इस पोस्ट को 14 अप्रैल को शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 40,000 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। शेयर में कई कमेंट्स भी हैं। अब सोने की कुल्फी का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने अपने विचारों को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया।
नीचे कुछ प्रतिक्रियाएं देखें:
एक यूजर लिखता है “अब से चोकोबार पे सिल्वर की परत लगा कर 70 में बेचडू इसे ज्यादा”। एक यूजर लिखता है “भाई यह नकली सोना है यह आधा कैरेट भी नहीं है, 24 तो बहुत दूर है”। एक और लिखता है “मात्र 351 रूपये में भाई इतने में तो मेरा पूरा घर खेगा”। वैसे इस वीडियो को देखने के बाद आपका क्या सोचना है?