आज भी लखनऊ के इस व्यापारी के पास मौजूद हैं नवाबो के ये बेशकीमती गहने, देखकर आँखें जाएँगी फट! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज भी लखनऊ के इस व्यापारी के पास मौजूद हैं नवाबो के ये बेशकीमती गहने, देखकर आँखें जाएँगी फट!

एक समय था जब भारत के लखनऊ पर नवाबो का शासन हुआ करता था उनके पास बेशुमार दौलत

लखनऊ एक ऐसा शहर हैं जहा की बोली हो या हो खाना इसे नवाबो का शहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता हैं। यहां कि बोली में तहज़ीब हैं तो यह के खाने में रौब और शाही पन जो भी यहां आता हैं बस यही की बोली का दीवाना हो जाता हैं। लखनऊ आखिर शहर ही ऐसा हैं जो आएगा यही का दीवाना होकर रह जायेगा इसलिए तो कहते हैं आइये एक बार नवाबो के शहर में। 
1690009411 mind blowing facts about lucknow
लखनऊ के आखिरी नवाब वाजिद अली शाह के शासन के बाद यहां अंग्रेजों का शासन होने शुरू हो गया था। उसके बाद से यह का पहनावा बोली अंग्रेज़ो ने काफी बदलने की कोशिश भी की। लेकिन कई नवाबो का वक्त उनका और ऐसा था की जब लखनऊ में खूब पैसा हुआ करता था तो नवाबों के पास भी बेहिसाब दौलत थी। कीमती ज़ेवर से लेकर सोने के सिक्को तक उनके ठाठ-बाट में कोई कस्र नहीं थी। 
1690009446 nawab waji ali shah
जिससे उन्होंने लखनऊ को सजाया और संवारा भी। आज भी लखनऊ में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास नवाबों के वक्त का सामान मौजूद है जिनकी कीमत और एहमियत आज के समय में कई उप्पर हैं। इन्हीं लोगों में से एक थे नवाब मीर अब्दुल्ला जिनका निधन हो गया। इसी बीच लखनऊ में एक व्यापारी हैं जिनका नाम है विनोद ‘माहेश्वरी’। इनके पास नवाबों के वक्त के तीन अहम गहने हैं जो आज के वक्त में किसी के पास देखने के लिए मिलना तक मुश्किल हैं।
1690009483 indian royal jewel auction 1561108528
अब बात करते हैं इस बेशकीमती गहनों के मालिक का व्यापारी का कहना है कि, ”इन गहनों को उन्होंने कभी भी किसी को नहीं दिखाया, लेकिन लोकल18 को दिखाने से वह खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने बताया कि उनके पूर्वजों ने उन्हें नवाबों के वक्त के तीन गहने सौंपे थे. वर्तमान में ज्यादातर तो खराब हो गए हैं, लेकिन हाथों में पहनने वाले दो ब्रेसलेट और गले में पहनने वाला एक हार उनके पास सही सलामत बचा हुआ है.”
बेहद वज़नदार हैं ये ज़ेवर 
1690009522 3239229 hyp 0 20230718 135850
लखनऊ के व्यापारी विनोद माहेश्वरी के पास मौजूद ये गहने देखने में जितने खूबसूरत और बेशकीमती हैं, उससे भी कई गुना इनका वजन इनकी खासियत हैं। यही नहीं इन पर बेहद सुंदर आकृतियां बनाई गई हैं जो उस समय की छाप छोड़ती हैं। खासतौर पर गले का जो हार यहां पर मौजूद है, उसे नवाबों के वक्त पर बेगमें पहन कर अपनी सुंदरता में चार-चाँद लगाया आकृति थी। इसमें मटर के आकार के चांदी की मोतियां लगी हुई हैं, जबकि उसका पेंडेंट पूरा चांदी का है। यही नहीं विनोद महेश्वरी बताते हैं कि उनके पास कई बार लोग आए और इन्हें खरीदने का मन बनाया, लेकिन उन्होंने इन गहनों को बेचना तो दूर किसी की आँखों तक में पड़ने नहीं दिया। वह कहते हैं कि अगर आज की डेट पर इन गहनों को बेचा जाए तो इनकी कीमत लाखों में आएगी।
नवाब हो या बेगम दोनों के हाथ में सजता था ये ब्रेसलेट 
1690009549 akik bracelet 12
साथ ही विनोद महेश्वरी के पास दो मोटे ब्रेसलेट भी मौजूद हैं, जिसे नवाबों के वक्त में बेगमों के साथ ही अवध के नवाब भी पहनना पसंद करते थे। इन गहनों का भी वजन अधिक है। ये देखने में बेहद खूबसूरत हैं और आज के जमाने में ऐसे खूबसूरत गहने देखने के लिए कहीं पर भी नहीं मिलेंगे, इसलिए विनोद माहेश्वरी ने बताया कि वह इन गहनों को किसी को भी नहीं बेचेंगे और पूर्वजों की दी गई है निशानी हमेशा अपने पास रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।