सिर अगल होने के बाद भी, अपने आप को काटने लगा सांप, वीडियो देख ढहल जाएगा दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिर अगल होने के बाद भी, अपने आप को काटने लगा सांप, वीडियो देख ढहल जाएगा दिल

जब मनुष्य की एक गंदी चाल इन जानवरों पर क्रूरता बनके टूटती है। वायरल हो रहे इस वीडियो

सोशल मीडिया पर जंगल से जुड़े कई वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगे, इन वीडियो को देखने के बाद आपका दिमाग घूम जाता होगा। आप जब भी फ्री होते हैं और अपना फोन चलाते हैं तो वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसी वीडियो पक्का होता है जो जानवरों से जुड़े हुए होते हैं। कभी किसी कुत्ते की कुछ ऐसी हरकत है कैमरे में कैद हो जाती है जो सभी को हंसने के लिए मजबूर करती है और कभी कुछ ऐसा जो सभी को दिल पर हाथ रख कर सोचने पर मजबूर कर देती है। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
1685716932 untitlevvd project (1)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्यूटर पर शेयर हो इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक सांप तड़प रहा है। आपको हम इस वीडियो के बारे में ज्यादा कुछ बताएं इससे पहले आप वीडियो को खुद ही देख ले। जंगलों में कई प्रकार के जानवर होते हैं लेकिन जब भी सांप का नाम आता है तो आप में से ज्यादा से लोगों की हालत खराब हो जाती होगी। पर कहते हैं ना समय सबका आता और कभी-कभी ऐसे हालात आ जाते हैं जब मनुष्य की एक गंदी चाल इन जानवरों पर क्रूरता बनके टूटती है। वायरल हो रहे इस वीडियो में भी आप किसी क्रूर इंसान की क्रूरता को देख सकते है। 

वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि वायरल वीडियो में एक सांप का कटा हुआ सिर और धड़ अलग-अलग पड़ा हुआ है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि किसी ने बुरी तरह से हत्या की है। आगे ही विद्ये में ये भी देखा जा सकता है धड़ तड़पते सिर को छूते ही काटने लगता है। इस क्लिप को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे दो सांप आपस में लड़ रहे हों, लेकिन वास्तव में यह दो सांपों के बीच की लड़ाई नहीं है। असल में ये एक ही सांप है जिसका सिर और शरीर आपस में लड़ते नजर आते हैं।
1685716854 oijhio mnjk
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को ट्विटर यूजर @OTerrifying ने शेयर किया है। इसे देखने के बाद कोई भी हैरान रह सकता है। इस लेख के लिखे जाने तक इस वीडियो को एक अरब से अधिक बार देखा जा चुका है और कई लोगों ने इस पर टिप्पणी की है। एक यूजर लिखता है “वह घातक सींग वाला सांप है खतरनाक, एक बाइट और आपका काम हो गया”। वैसे आपको बता दे ये सांप की प्रजाति रेटल सांप है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।