शादी के बाद भी अलग-अलग घरों में रहते हैं ये पति-पत्नी, बोले- 'मज़े के कट रही है ज़िंदगी, साथ रहते तो टूट जाती शादी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के बाद भी अलग-अलग घरों में रहते हैं ये पति-पत्नी, बोले- ‘मज़े के कट रही है ज़िंदगी, साथ रहते तो टूट जाती शादी’

हमेशा हमने सुना हैं कि अगर पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत करना हैं तो उनका एक साथ

शादी एक बेहद ही पवित्र बंधन होता हैं। कहते हैं कि इस बंधन में बंधने के बाद दो लोग, दो जिस्म और एक जान हो जाते हैं। शादी के बाद एक लड़का और लड़की की ज़िन्दगी काफी बदल जाती हैं जिसके बाद दोनों को एक दूसरे कि ज़िन्दगी में ढलना होता हैं। दो अलग-अलग इंसान एक साथ रहते हैं और अपनी ज़िन्दगी गुजारते हैं। 
आपने अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि अगर पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाए रखना है, तो उन्हें दिन के अंत में अपने सारे झगड़े सुलझाकर एक कमरे में ही रहना चाहिए। हालांकि आजकल ऐसे तमाम लोग हैं, जो इस थ्योरी से बिल्कुल अलग अपनी शादीशुदा ज़िंदगी जी रहे हैं। 
1686728292 bianka 4
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 43 साल की लेखिका बियांका ट्यूरेट्स्की (Bianca Turetsky)और 58 साल के उनके पति डॉक्टर पीटर बैच (Dr Peter Bach) अलग ही रूल फॉलो करते हैं। वे शादीशुदा ज़रूर हैं, लेकिन रहने के लिए उनके अलग-अलग अपार्टमेंट हैं। सितंबर, साल 2021 में इस कपल की शादी हुई है और इसके बाद उन्हें अपने परिवार और दोस्तों को चौंकाते हुए अलग-अलग घर में रहने का फैसला किया। आपकी ही तरह बहुत से लोगों को उनका ये फैसला बहुत ही अजीब लगा लेकिन कपल का कहना है कि उनकी शादीशुदा ज़िंदगी इसकी वजह से काफी खुशहाल है।
1686728303 bianka 7
बियांका अपनी एक कैट के साथ अकेले रहती हैं, जबकि उनके पति पीटर अपने टीनएज बेटे के साथ रहते हैं। बियांका का कहना है कि उन्होंने 42 साल की उम्र में शादी की और तब तक उनकी लाइफ सेट हो चुकी थी। ऐसे में शादी के बाद उन्होंने इसे नहीं बदलने का फैसला किया। बियांका के पति पीटर के बेटे को जहां बिल्लियों से एलर्जी है, वहीं वे अपनी पेट कैट के बिना नहीं रह सकतीं. उनके पति अपने बेटे के बिना नहीं रह सकते। ऐसे में कपल ने बीच का रास्ता निकाला, जो उनके लिए परफेक्ट है। अब वे एक-दूसरे के घर हफ्ते में कुछ दिन रुक जाते हैं लेकिन रहते अलग-अलग ही हैं। 
1686728309 bianka 5
6 साल से बियांका और पीटर साथ हैं और उनके घर एक-दूसरे से 38 मिनट की दूरी पर हैं। उनका कहना है कि अलग-अलग रहना ही उनकी खुशहाल शादी का राज़ है। उनके लिए आज भी मैरिड लाइफ किसी डेट की तरह लगती है और वे दोनों ही इसे लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।