मरने के बाद भी बीबी ने नहीं छोड़ा साथ! पति को कहा-Tinder पर बहुत जल्दी आ गए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मरने के बाद भी बीबी ने नहीं छोड़ा साथ! पति को कहा-Tinder पर बहुत जल्दी आ गए

आपने कई फिल्मों या नाटकों में देखा होगा कि जब किसी शख्स की मृत्यु हो जाती है और उसकी कोई अधूरी ख्वाहिश रह जाती है तो उस इंसान की आत्मा आफ्टर लाइफ में जाने से रुक जाती है। हालांकि रियल लाइफ में हमें ये सब कहानियां लगती है, जो हमारी दादी-नानी हमें सुनाया करती थी। लेकिन जबतक ऐसी कोई घटना हमारे साथ न घटे हम भूत-प्रेत के वाकई में होने से इनकार करते है।

1400966918898

अब ऐसी ही एक घटना लंदन में रहने वाले डेरेक के साथ घटी है। शख्स ने घोस्ट हन्स पॉडकास्ट पर अपनी आपबीती बताई है। डेरेक ने बताया कि मेरी पत्नी की 2 साल पहले सर्वाइकल कैंसर से नेचुरल मौत हुई थी। लेकिन एक दिन मैं यह देखकर हक्का बक्का रह गया कि वह टिंडर ऐप पर मौजूद थी। डेटिंग कर रही थी।

tinder

मैं अभी-अभी टिंडर पर अपनी मृत पत्नी से मिला हूं। उसकी प्रोफाइल पर 3 ही फोटो पोस्ट थी और वहां कुछ नहीं लिखा था। जिसमें से एक तस्वीर में ऐसा लग रहा था कि मानो वो मुझे देखकर मुस्करा रही है। वहीं एक तस्वीर में तो वे स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के साथ थी। मुझे याद है कि वह कभी भी न्यूयॉर्क शहर नहीं गई है। फिर ये तस्वीर आई कहां से। मैं ये देखकर सदमे में चला गया।

76745493 12639107 The terrifying tale was read out on Ghost Huns podcast and later a 6 1697724103589 e1698058026460

डेरेक ने कहा, मैं तो देखते ही डर गया। तुरंत दाईं ओर स्वाइप किया। लगभग 2 मिनट तक मेरी सांस अटकी रही। अगले 48 घंटे मैं सो नहीं पाया। मुझे कभी टिंडर पर कोई मैच नहीं मिला। पहले तो मुझे लगा कि शायद किसी की शरारत होगी। किसी ने मेरी पत्‍नी की तस्‍वीरें चुराकर फेक आईडी बनाई होगी।

match 1

लेकिन सुबह 3:33 बजे मुझे टिंडर पर एक मैसेज मिला। हाय…, मैं सोचा ये कौन हो सकता है। क्‍योंकि मेरा तो टिंडर मैच कोई था ही नहीं। खोलते ही देखा तो सामने मेरी बीवी थी। मैंने उससे पूछा, आप ऐसा क्‍यों कर रहे हो। मेरी बीवी की तस्‍वीरें कहां से मिलीं आपको। अगले 24 घंटे तक जवाब नहीं आया। मगर कुछ देर बाद मैसेज आया… क्‍या आप घर पर हैं? मैं बाहर खड़ी हूं? कृपया मुझे अंदर आने दें। यह देखकर मैं अंदर से कांप उठा। मेरा खून ठंड होने लगा।

76745489 12639107 Host Suzie Preece reads out the disturbing story from the point a 128 1697983072571 e1698058053368

तभी मैंने घर का मेन गेट बंद होने की आवाज सुनी और डर के मारे मैं बिस्तर पर जाकर लेट गया। एक और मैसेज आया, ‘तुम टिंडर पर बहुत जल्दी आ गए हो डेरी। डेरेक ने बताया कि डेरी नाम से सिर्फ उनकी बीबी ही उन्हें बुलाया करती थी और किसी को इस नाम के बारे में पता भी नहीं था। आगे वे बताते है कि इसी बीच लगा कि कोई बेडरूम में आ रहा है। फ‍िर मैसेज आया, टिंडर पर आपको मेरे लिए शोक मनाना चाहिए था, 23 वर्षीय लड़के के लिए नहीं।

kyle sneed scary door2

डेरेक ने कहा, इसके बाद में तो मैं इतना डर गया कि मैंने आख़िरकार कहा ‘एलिसन, मुझे माफ करें, मैं तुमसे प्यार करता हूं, मुझे तुम्हारी याद आती है। 2 साल हो गए, अब मुझे आगे बढ़ना होगा। तभी मुझे महसूस हुआ कि दरवाजे के दूसरी तरफ कोई है। मैं बाहर सामने के दरवाजे तक गया। बाहर देखा और वहां कोई नहीं था। मैं बेडरूम में अपना फोन देखने आया तो पता चला कि एलिसन की प्रोफ़ाइल हट गई है। मुझे अभी भी समझ नहीं आया कि मेरी बीवी कैसे आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।