आपने लोगों को खूबसूरत या प्रेज़ेंटेबल न होने की वजह से अटेंशन नहीं मिलते हुए देखा या सुना होगा जिसके लिए लोग अपने ऊपर काफी काम करते हुए भी नज़र आते हैं। लेकिन एक ऐसी ही लड़की है जिसके साथ इसका बिलकुल ही उल्टा हुआ। उसका दावा है कि वो इतनी खूबसूरत है कि लड़के उससे बात करने से डर जाते हैं और यही वजह है कि आज तक वो लड़की अपनी ज़िन्दगी में सिंगल है।
लड़की का नाम जुलिया मेडीरॉस (Júlia Medeiros) है और उसकी उम्र 22 साल है. ऑनलाइन ये लड़की काफी पॉपुलर है क्योंकि उसकी शक्ल-सूरत फैशन आइकन काइली जेनर से काफी मिलती है. वो बात अलग है कि डेटिंग के मामले में उसकी यही सूरत उसके आड़े आ जाती है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की का दावा है कि डेटिंग ऐप पर उसे रोज़ाना सैकड़ों मैच मिल जाते हैं लेकिन असल ज़िंदगी में एक अदद लड़का नहीं मिलता, जो उससे आकर डेट के लिए पूछ सके. उसका कहना है कि उससे कहीं कम खूबसूरत लड़कियों को तो पार्टनर मिल जाते हैं लेकिन उसे नहीं मिल पाता।
इंस्टाग्राम पर जुलिया के 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वो बताती है कि उसके स्ट्राइकिंग लुक्स लड़की की लव लाइफ के लिए अच्छे न होकर खराब साबित हो रहे हैं। मियामी की रहने वाली जुलिया हर महीने अपने सोशल मीडिया और कंटेंट शेयरिंग अकाउंट के ज़रिये 82 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करती हैं। लड़के उससे आकर बात करने में भी डरते हैं क्योंकि उन्हें हर वक्त रिजेक्शन का डर लगा रहता है।
किसी भी पब्लिक प्लेस पर उससे कम आकर्षक महिलाओं को फटाफट लड़के मिल जाते हैं लेकिन उससे बात करने में उन्हें डर लगता है. उसके आसपास होते ही मर्द नर्वस होने लगते हैं. जुलिया अपनी लव लाइफ के अकेलेपन को दूर करने के लिए कुत्ते पालकर रखती हैं. उन्हें घुमाने-फिराने और उनकी देखभाल करने में ही उनका वक्त बीतता है।
जुलिया अपने ड्रीम मैन को लेकर बताती हैं कि वो कम से कम लंबाई में उनसे ज्यादा होना चाहिए. इसके अलावा वो कामयाब, मज़ेदार और घूमने-फिरने वाला भी होना चाहिए। उसका कहना है कि वो खुद एक बहुत ही वफादार गर्लफ्रेंड है और अपने पार्टनर से कुछ भी नहीं छिपाना चाहेगी।