इतनी खूबसूरत होने के बाद भी अपनी ज़िन्दगी में बिल्कुल अकेली हैं ये लड़की, पास आने से भी डर जाते हैं मर्द ...! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इतनी खूबसूरत होने के बाद भी अपनी ज़िन्दगी में बिल्कुल अकेली हैं ये लड़की, पास आने से भी डर जाते हैं मर्द …!

जुलिया मेडीरॉस (Júlia Medeiros) नाम की लड़की को हर दिन डेटिंग ऐप पर करीब 500 प्रपोज़ल मिलते हैं

आपने लोगों को खूबसूरत या प्रेज़ेंटेबल न होने की वजह से अटेंशन नहीं मिलते हुए देखा या सुना होगा जिसके लिए लोग अपने ऊपर काफी काम करते हुए भी नज़र आते हैं। लेकिन एक ऐसी ही लड़की है जिसके साथ इसका बिलकुल ही उल्टा हुआ। उसका दावा है कि वो इतनी खूबसूरत है कि लड़के उससे बात करने से डर जाते हैं और यही वजह है कि आज तक वो लड़की अपनी ज़िन्दगी में सिंगल है। 
लड़की का नाम जुलिया मेडीरॉस (Júlia Medeiros) है और उसकी उम्र 22 साल है. ऑनलाइन ये लड़की काफी पॉपुलर है क्योंकि उसकी शक्ल-सूरत फैशन आइकन काइली जेनर से काफी मिलती है. वो बात अलग है कि डेटिंग के मामले में उसकी यही सूरत उसके आड़े आ जाती है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की का दावा है कि डेटिंग ऐप पर उसे रोज़ाना सैकड़ों मैच मिल जाते हैं लेकिन असल ज़िंदगी में एक अदद लड़का नहीं मिलता, जो उससे आकर डेट के लिए पूछ सके. उसका कहना है कि उससे कहीं कम खूबसूरत लड़कियों को तो पार्टनर मिल जाते हैं लेकिन उसे नहीं मिल पाता।
1685866447 image
इंस्टाग्राम पर जुलिया के 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वो बताती है कि उसके स्ट्राइकिंग लुक्स लड़की की लव लाइफ के लिए अच्छे न होकर खराब साबित हो रहे हैं। मियामी की रहने वाली जुलिया हर महीने अपने सोशल मीडिया और कंटेंट शेयरिंग अकाउंट के ज़रिये 82 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करती हैं। लड़के उससे आकर बात करने में भी डरते हैं क्योंकि उन्हें हर वक्त रिजेक्शन का डर लगा रहता है। 
1685866455 julia medeiros 1
किसी भी पब्लिक प्लेस पर उससे कम आकर्षक महिलाओं को फटाफट लड़के मिल जाते हैं लेकिन उससे बात करने में उन्हें डर लगता है. उसके आसपास होते ही मर्द नर्वस होने लगते हैं. जुलिया अपनी लव लाइफ के अकेलेपन को दूर करने के लिए कुत्ते पालकर रखती हैं. उन्हें घुमाने-फिराने और उनकी देखभाल करने में ही उनका वक्त बीतता है। 
1685866463 julia medeiros model known brazilian 721544834
जुलिया अपने ड्रीम मैन को लेकर बताती हैं कि वो कम से कम लंबाई में उनसे ज्यादा होना चाहिए. इसके अलावा वो कामयाब, मज़ेदार और घूमने-फिरने वाला भी होना चाहिए। उसका कहना है कि वो खुद एक बहुत ही वफादार गर्लफ्रेंड है और अपने पार्टनर से कुछ भी नहीं छिपाना चाहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।