स्‍कूल टीचर ने छुट्टी लेने के लिए तैयार करवाई ये फर्जी रिपोर्ट,बनाया इस गंभीर बीमारी का बहाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्‍कूल टीचर ने छुट्टी लेने के लिए तैयार करवाई ये फर्जी रिपोर्ट,बनाया इस गंभीर बीमारी का बहाना

किसी काम के लिए कभी ना कभी तो हम सभी लोग ऑफिस,कॉलेज,स्कूल या किसी अन्य जगह से छुट्टी

किसी काम के लिए कभी ना कभी तो हम सभी लोग ऑफिस,कॉलेज,स्कूल या किसी अन्य जगह से छुट्टी लेते हैं तब हम छुट्टी लेने की वजह जरूर बताते हैं। वहीं बहुत बार ऐसा होता है काम ज्यादा होने की वजह से छुट्टी मिलना बहुत मुश्किल होता है इस वजह से हमें कई सारे बहाने भी लगाने पड़ते हैं। 
लेकिन हाल ही में एक टीचर ने छुट्टी लेने का जो बहाना बनाया है वो वाकई बेहद दिलचस्प है। जी हां क्योंकि इस टीचर के छुट्टी के बहाने ने तो सब बहानों को जैसे मानों फैल कर दिया हो।
1573128719 images (14)
दरअसल चीन के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर दु को छुट्टी चाहिए थी,लेकिन इस टीचर ने तो छुट्टी का एक अनोखा बहाना बना दिया है जिसे अब हर कोई जानकर बहुत हैरान है। ऐसा कहा जा रहा है कि इंग्लिश टीचर दु को चीन के नेशनल डे पर लंबी छुट्टी लेनी थी,जिसके लिए उन्होंने खुद को टीबी से पीडि़त बता दिया। 
इतना ही नहीं दु ने अपनी बात को सच ठहराने के लिए फर्जी रिपोट्र्स भी तैयार करवा ली। रिपोट्र्स के अनुसार दु ने अपने सीने की फर्जी एक्स-रे और डायग्नोसिस रिपोर्ट तैयार करने के लिए 470 युआन यानी 4800 रुपए लगाए हैं। दु ने अपनी इन रिपोट्स को स्कूल प्रशासन को सौंपा और गंभीर बीमारी बताकर छुट्टी के लिए आवेदन डाला। 
1573128725 images (13)
ऐसे में स्कूल प्रशासन ने यह तय किया कि वह हर के बच्चे का मेडिकल चेकअप करवाएंगे कि कहीं किसी बच्चे को तो यह संक्रमण नहीं हो गया। जब बच्चों का चेकअप करवाया तो दो बच्चों के अंदर यह बीमारी पाई गई। 
लेकिन टीचर को इस बात पर यकीन नहीं हुआ और दु ने दोबारा पैसे खर्च करके डायग्नोसिस रिपोर्ट तैयार करवाई तब मालूम हुआ कि उनकी टीबी ठीक हो गई है। वहीं जब दु का चेकअप किया गया तब इस बात का खुलासा हुआ कि उन्हें कभी टीबी थी ही नहीं। वहीं जब दु के  झूठ का खुलासा सबके सामने किया गया तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।