एक शानदार तरीके से बिजली की तार को जंगली हाथी ने तोड़ा, देखें वायरल वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक शानदार तरीके से बिजली की तार को जंगली हाथी ने तोड़ा, देखें वायरल वीडियो

बुद्धिमान जानवर के तौर पर हाथी को बताया जाता है। कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर हाथी के

बुद्धिमान जानवर के तौर पर हाथी को बताया जाता है। कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर हाथी के आएं हैं जिसे देखकर यह साबित हुआ है कि हाथी की होशियारी सबसे ज्यादा है। सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था और उस वीडियो में इलेक्ट्रिक फेंस तोड़ते हुए हाथी नजर आया था। 
1574767050 elephant
हाथी ने बिजली की यह तार तोड़कर रास्ता पार करते हुए नजर आया था। ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और इसमें बिजली की फेंसिंग तोड़ता हुआ हाथी दिखाई दिया है। हाथी ने बिजली की फेंसिंग को बहुत ही समझदारी से तोड़ी और सड़क पार की। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 
1574767115 elephant break electric fencing
पीएम धकाटे नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया। इस वीडियो के साथ कैप्‍शन में उन्होंने लिखा, गजराज, एक हाथी, जानवरों के साम्राज्य में सबसे बुद्िधमान जानवरों में से एक हैं। एक अद्भुत वीडियो, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे हाथी पहले तारों का छूकर देखता है कि कहीं उसमें बिजली तो नहीं, फिर उसको तोड़ता हुआ निकल जाता है। 

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पहले तारों को हाथी ने छूकर देखा कि बिजली उनमें से आ तो नहीं रही। उसके बाद हाथी ने लकड़ी को उखाड़ा जिसके बाद फेंसिंग को हाथी ने तोड़ा ताकि वह जंगल के दूसरी ओर जा सके। 
1574767188 elephant
सोशल मीडिया पर यह वीडियो 25 नवंबर को शेयर किया गया। इस वीडियो काे अब तब 6 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह वीडियो कब और कहां का है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।