उछल-उछल कर बुजुर्ग शख्स ने किया धमाकेदार बंदर डांस, नागिन और गुटखा डांस को भी छोड़ा पीछे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उछल-उछल कर बुजुर्ग शख्स ने किया धमाकेदार बंदर डांस, नागिन और गुटखा डांस को भी छोड़ा पीछे

वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स लोगों के बीच उचक-उचक कर डांस करते हुए महफिल लूटता नजर आ रहा

देश-दुनिया में हर तरह के लोग है और हर किसी का जिंदगी जीने का तरीका भी अलग है। सोशल मीडिया पर आए दिन लोगों के अजीबोगरीब कारनामें करते हुए वीडियो वायरल होते रहते है। दुख हो या फिर खुशी हर कोई अपने अंदाज में बयां करता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।
1690970453 25 11 2022 bandar new 23227933
नागिन डांस के अलावा, गुटखा, मोर और मुर्गा जैसे कुकुड़ कूं फनी डांस तो देखे ही होंगे, मगर अब मार्केट में बंदर डांस भी आ गया है। सोशल मीडिया पर एक चाचा का डांस वीडियो के लोग खूब मजे ले रहे हैं। दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स लोगों के बीच डांस फ्लोर पर उचक उचक कर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
1690970540 untitled project (1)
वायरल वीडियो किसी शादी समारोह का लग रहा है जिसमें बुजुर्ग शख्स अपनी मस्ती में नाचते हुए दिख रहे हैं। इनका बंदर वाला हाहाकार डांस वीडियो इंटरनेट पर किसी ने बनाकर वायरल कर दिया है और लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 64 लाख देख चुके हैं।
1690970068 screenshot 1
1690970073 screenshot 2
1690970077 screenshot 3
1690970082 screenshot 4
1690970086 screenshot 5
1690970091 screenshot 6
1690970095 screenshot 7
1690970100 screenshot 8
इंटरनेट पर वायरल होने के बाद अब लोग इस वीडियो पर मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं। जहां कुछ लोग उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं। तो कुछ लोग मजे लेते हुए कह रहे है कि बाद में इनके घुटनों में दर्द होगा। इसी तरह वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। तो कुछ लोग तो मजाक करते हुए बोल रहे है कि दादा जी का गुस्सा कही और निकल रहा है। तो किसी ने इस डांस को बरसाती मेंढ़क डांस बता दिया।
1690970604 untitled project (2)
वैसे शादी के दौरान अजीबगरीब का ये वीडियो कोई पहला नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके है। पार्टी के दौरान लोग हर चीज भूलकर अपनी मस्ती में नाचते है और इस दौरान वो अपने डांस स्टेप की वजह से कई बार लोगों की नजरों में आ जाते हैं। कुछ डांस स्टेप्स तो इतने ज्यादा फनी होते है कि उन्हें देखकर ही लोगों का  हंस-हंसकर कर बुरा हाल हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।