एक दम मस्त: पुलिस ने समझाया 'भाईजान' स्टाइल में ट्रैफिक रूल्स, पोस्ट हुआ सोशल मीडिया पर Viral - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक दम मस्त: पुलिस ने समझाया ‘भाईजान’ स्टाइल में ट्रैफिक रूल्स, पोस्ट हुआ सोशल मीडिया पर Viral

हाल ही में UP पुलिस ने दबंग के हीरो की स्टाइल में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। अब

हाल ही भाईजान की फिल्म किसी की भाई किसी की जान सिनेमा घरों रिलीज हुई है। सलमान की फिल्म ने काफी धमाल किया है, लगातार फिल्म कमाई के नए आकड़े के छू रही है। भाईजान की फिल्म ने सभी को अपना दीवाना बनाया ही है , साथ में अब उत्तर प्रदेश की पुलिस भी किसी की भाई किसी की जान की दीवानी बन चुकी है। 
1682411443 kkbkkj collection day3 1682299158
हाल ही में UP पुलिस ने दबंग के हीरो की स्टाइल में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। अब पुलिस के ये ट्रैफिक एडवाइजरी सोशल मीडिया पारा वायरल हो रहा है। पोस्ट को खूब UP पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से शेयर किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया है “किसी का भाई, किसी की जान”, कम उम्र में ड्राइविंग करेगी नुक्सान! गाड़ी चलाते समय बच्चों को ‘पिछली सीट’ लेने दें”। 

इस पोस्ट के साथ फोटो को शेयर किया गया है आप देख सकते है उस फोटो में लिखा गया है “जिसका गाडी, उसी का चलान”। अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट ने अपनी क्रिएटिविटी की वजह से लोगों का घ्यान खूब खींचा है। UP पुलिस अपनी क्रिएटिविटी अंदाज को वजह से लोगों के बीच खूब फेमश है। अब क्रिएटिविटी की गई पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे है। 

1682411436 filmcompanion 2f2023 04 2f0ec20916 08ca 4e70 a786 13ab25203945 2freview lead kisi ka bhai kisi ki jaan
एक यूजर लिखता है “वेलडन हमारी यूपी पुलिस”। एक और लिखता है “अच्छा काम सर”। एक और लिखता है “यह किसी का भाई किसी जान से कहीं बेहतर है”। एक और लिखता है “सलामत रखें सबकी जान”। आपको बता दे ये पहली बार नहीं है जब किसी राज्य की पुलिस ने जागरूकता फैलाने के लिए किसी बॉलीवुड फिल्म का सहारा लिया हो। 
1682411451 gvgh vb
फिल्म में सलमान खान के भाइयों की भूमिका राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम ने निभाई है। फिल्म में वेंकटेश और जगपति बाबू को भाग्यलक्ष्मी (पूजा हेगड़े) के रिश्तेदार के रूप में भी दिखाया गया है, जो एक अपराधी के साथ संघर्ष करते हैं। फिल्म फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित है। यह तमिल फिल्म वीरम (2014) की रीमेक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।