हाल ही भाईजान की फिल्म किसी की भाई किसी की जान सिनेमा घरों रिलीज हुई है। सलमान की फिल्म ने काफी धमाल किया है, लगातार फिल्म कमाई के नए आकड़े के छू रही है। भाईजान की फिल्म ने सभी को अपना दीवाना बनाया ही है , साथ में अब उत्तर प्रदेश की पुलिस भी किसी की भाई किसी की जान की दीवानी बन चुकी है।
हाल ही में UP पुलिस ने दबंग के हीरो की स्टाइल में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। अब पुलिस के ये ट्रैफिक एडवाइजरी सोशल मीडिया पारा वायरल हो रहा है। पोस्ट को खूब UP पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से शेयर किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया है “किसी का भाई, किसी की जान”, कम उम्र में ड्राइविंग करेगी नुक्सान! गाड़ी चलाते समय बच्चों को ‘पिछली सीट’ लेने दें”।
Kisi ka bhai, kisi ki jaan
Underage driving karegi Nuksan!let the kids ‘take a back seat’ while driving!#kisikabhaikisikajaan #RoadSafety pic.twitter.com/7l7TqNi2DU
— UP POLICE (@Uppolice) April 23, 2023
इस पोस्ट के साथ फोटो को शेयर किया गया है आप देख सकते है उस फोटो में लिखा गया है “जिसका गाडी, उसी का चलान”। अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट ने अपनी क्रिएटिविटी की वजह से लोगों का घ्यान खूब खींचा है। UP पुलिस अपनी क्रिएटिविटी अंदाज को वजह से लोगों के बीच खूब फेमश है। अब क्रिएटिविटी की गई पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे है।
एक यूजर लिखता है “वेलडन हमारी यूपी पुलिस”। एक और लिखता है “अच्छा काम सर”। एक और लिखता है “यह किसी का भाई किसी जान से कहीं बेहतर है”। एक और लिखता है “सलामत रखें सबकी जान”। आपको बता दे ये पहली बार नहीं है जब किसी राज्य की पुलिस ने जागरूकता फैलाने के लिए किसी बॉलीवुड फिल्म का सहारा लिया हो।
फिल्म में सलमान खान के भाइयों की भूमिका राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम ने निभाई है। फिल्म में वेंकटेश और जगपति बाबू को भाग्यलक्ष्मी (पूजा हेगड़े) के रिश्तेदार के रूप में भी दिखाया गया है, जो एक अपराधी के साथ संघर्ष करते हैं। फिल्म फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित है। यह तमिल फिल्म वीरम (2014) की रीमेक है।