Eid Ul-Adha 2025 Wishes: इस ईद उल-अजहा पर ये प्यार भरे संदेश भेजकर बढ़ाएं अपने रिश्तों में मिठास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Eid ul-Adha 2025 Wishes: इस ईद उल-अजहा पर ये प्यार भरे संदेश भेजकर बढ़ाएं अपने रिश्तों में मिठास

ईद उल-अजहा पर ये प्यार भरे संदेश भेजकर बनाएं अपनों का दिन खास

ईद का त्योहार अपने साथ ढ़ेरों खुशियां लेकर आता है। इस दिन लोग अपने परिवार के साथ-साथ आस-पड़ोस में भी खुशियां बांटते हैं। इस दिन लोग घरों में मिठाईयां बांटते हैं। एक दूसरे से गले मिलते हैं और एक दूसरे से ईद की मुबारकबाद देते हैं। इस दिन लोग अपने परिवार के साथ घूमने के लिए जाते हैं और इस त्योहार को मिल कर एक साथ मनाते हैं। यह त्योहार खुशियों के साथ-साथ भाईचारे का भी प्रतीक है।

ईद एक ऐसा त्योहार है जो अपनों को पास लाता है और उनका प्यार और दुलार दिलाता है। ईद की शुरूआत लोग ईद की नमाज से करते हैं। बता दें कि इस साल ईद उल-अजहा 7 जून 2025 को मनाई जाएगी। इस खास मौके को लेकर लोगों ने बाजारों में खूब खरीदारी करना शुरू कर दिया है। ईद को लेकर बाजारों में भी काफी रौनक नजर आ रही है। लोग ईद मनाने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। इस साल भी हर साल की तरह ईद की नमाज लोग मस्जिदों और ईदगाहों में पढ़कर अल्लाह का शुक्रिया अदा करेंगे। इस दिन लोग खुशी से एक दूसरे से गले मिलते हैं और एक दूसरे के इस पाक त्योार का मुबारकबाद देते हैं। इस ईद को बकरीद, बकरा ईद या कुर्बानी जैसे नामों से भी जाना जाता है, क्योंकि इस दिन पशु कुर्बानी की परंपरा है। इस ईद को आप अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और अपने सगे-संबंधियों के लिए और भी कास बना सकते हैं। इस ईद आप उन्हें ये प्यार भरे संदेश भेजकर उनकी और अपनी ईद को और भी यादगार बना सकते हैं।

ईद उल-अजहा

अल्लाह की रहमत छाई है

खुशियां कितनी लाई है

कयामत ने बात दोहराई है

देखो फिर से बकरीद आई है

बकरीद की मुबारकबाद

ईद उल-अजहा

जन्नत से नजराना भेजा है,

खुशियों का खजाना भेजा है,

कुबूल फरमायें दिल की दुआ है,

बकरीद मुबारक का फरमान भेजा है.

बकरीद की मुबारकबाद…

ईद उल-अजहा

चांद की रोशनी बिखर गई है आसमान में

खुशियों का माहौल है सारे जहान में

हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा है

ऐसी बरकत छाई है बकरीद के त्योहार में.

ईद उल-अजहा 2025 मुकाबरक

ईद उल-अजहा

अल्लाह आपके घर को खुशियों और दिल को सकून से भर दे।

सेवईं जितनी मीठी हो, आपकी ज़िंदगी उतनी ही खुशहाल हो।

ईद सिर्फ एक दिन नहीं, एक एहसास है…

रहम, मोहब्बत और इबादत का।”ईद मुबारक!

ईद उल-अजहा

चुपके से चांद की रोशनी छू

जाए तुमको धीरे से ये हवा

कुछ कह जाये तुमको दिल

से जो चाहते हो वो मांग लो

खुदा से मैं दुआ करता हूं वो

सब तुमको मिल जाएं

ईद मुबारक!

ईद उल-अजहा

मुबारक मौका अल्लाह ने अतह फरमाया,

एक बार फिर बंदगी की राह पे चलाया,

अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,

खुशी से भरी ईद-अल-फितर आपके लिए.

ईद मुबारक 2024!!

Eid 2025: ईद मुबारक! महमानों के लिए इन स्वादिष्ठ पकवानों से सजाएं डिनर टेबल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।