मीठी ईद आई है, ढेर सारी खुशियां लाई है,
खुदा आपको और आपके परिवार को, हर खुशी अदा करे
ईद मुबारक
”चांद की चांदनी, खुशियों की बहार,
खुशहाल हो आपका हर एक परिवार,
आपके घर में रहे सदा बरकत और प्यार
ईद मुबारक!”
”रमजान की इबादतों का सिला है ईद,
खुशियों और बरकतों की सौगात है ईद,
आपके चेहरे पर बनी रहे मुस्कान हरदम,
आपको और आपके परिवार को मुबारक हो ईद”
Eid 2025: ईद की दावत के लिए तैयार करें ये खास पकवान, महमानों को आएंगे पसंद
“खुशियों से भरी रहे आपकी दुनिया,
खुदा की रहमत हो सदा आप पर,
ईद का यह खास मौका लाए,
सिर्फ प्यार और अपनों का साथ।
ईद मुबारक”
“आज ईद का दिन है,
गले लग जाओ, मिलकर खुशियां मनाओ,
दिल से मुस्कुराओ, खुदा से दुआ है कि हर ईद यूं ही मुस्कुराते रहो”
ईद मुबारक मेरे भाई!
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तौफा,
और हम भी कहते हैं आपको
ईद मुबारक!
ईद का त्योहार…
सूरज की किरणें तारों की बहार
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार; हर घड़ी हो ख़ुशहाल;
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
ईद मुबारक!ईद
चांद की रोशनी से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी आता है खुदा के दर पे,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
ईद मुबारक
”सजे हैं घर, सजी हैं महफिलें,
रौशन है सारी गलियां और रास्ते,
ईद के इस खास मौके पर,
रब से आपकी सलामती की दुआ करते हैं! ईद मुबारक!”