Eid Mubarak: दोस्तों और परिवार को इन खूबसूरत संदेशों के साथ दें ईद की मुबारकबाद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Eid Mubarak: दोस्तों और परिवार को इन खूबसूरत संदेशों के साथ दें ईद की मुबारकबाद

ईद पर भेजें ये बेहतरीन संदेश और बढ़ाएं अपनों की खुशियां

Eid Mubarak

मीठी ईद आई है, ढेर सारी खुशियां लाई है,
खुदा आपको और आपके परिवार को, हर खुशी अदा करे
ईद मुबारक

Eid Mubarak 1

”चांद की चांदनी, खुशियों की बहार,
खुशहाल हो आपका हर एक परिवार,
आपके घर में रहे सदा बरकत और प्यार
ईद मुबारक!”

Eid Mubarak 6

”रमजान की इबादतों का सिला है ईद,
खुशियों और बरकतों की सौगात है ईद,
आपके चेहरे पर बनी रहे मुस्कान हरदम,
आपको और आपके परिवार को मुबारक हो ईद”

Eid 2025 rEid 2025: ईद की दावत के लिए तैयार करें ये खास पकवान, महमानों को आएंगे पसंदEid Mubarak 3

“खुशियों से भरी रहे आपकी दुनिया,
खुदा की रहमत हो सदा आप पर,
ईद का यह खास मौका लाए,
सिर्फ प्यार और अपनों का साथ।
ईद मुबारक”

Eid Mubarak 4

“आज ईद का दिन है,
गले लग जाओ, मिलकर खुशियां मनाओ,
दिल से मुस्कुराओ, खुदा से दुआ है कि हर ईद यूं ही मुस्कुराते रहो”
ईद मुबारक मेरे भाई!

Eid Mubarak 98

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तौफा,
और हम भी कहते हैं आपको
ईद मुबारक!

Eid Mubarak 56

ईद का त्योहार…
सूरज की किरणें तारों की बहार
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार; हर घड़ी हो ख़ुशहाल;
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
ईद मुबारक!ईद

hy6i

चांद की रोशनी से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी आता है खुदा के दर पे,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
ईद मुबारक

v9un6v38

”सजे हैं घर, सजी हैं महफिलें,
रौशन है सारी गलियां और रास्ते,
ईद के इस खास मौके पर,
रब से आपकी सलामती की दुआ करते हैं! ईद मुबारक!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।