आज है गुरू पूर्णिमा करें ये कुछ खास उपाय, जीवन में होगी तरक्की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज है गुरू पूर्णिमा करें ये कुछ खास उपाय, जीवन में होगी तरक्की

आज यानि 16 जुलाई को गुरू-पूर्णिमा है। आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरू-पूर्णिमा के नाम से जाना जाता

आज यानि 16 जुलाई को गुरू-पूर्णिमा है। आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरू-पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इस खास दिन पर गुरू की पूजा और दान करने से आपको कई सारे लाभ मिलते हैं। क्योंकि आज के दिन ही चंद्र ग्रहण भी है। बता दें कि ध्यान रहे आज पूजा का शुभ मुहूर्त दोपहर 2 बजे तक ही है। इस बीच कुछ विशेष उपाय करने से व्यक्ति को सुख-समृद्घि की प्राप्ति हो सकती है।
1563258062 guru purnima

गुरू पूर्णिमा यानि आज के दिन करें ये उपाए…

1.ज्योतिषशास्त्रो के अुनसार गुरू का संबंध बृहस्पति देव से होता है। ऐसे में अगर आप गुरू पूर्णिमा के दिन पीले कपड़े पहनकर पूजा करते हैं तो इससे आपका भाग्य तेज होगा। इससे आपको कार्यों में सफलता भी मिलेगी।
2.जिन लोगों के काम नहीं बन पा रहे हैं उन्हें आज के दिन भगवान विष्णु के मंदिर में दो केले के पौधे लगाने चाहिए। इससे आपको परेशानियों से मुक्ति मिल सकेगी।
1563258109 guruvar copy
3.गुरू पूर्णिमा पर पूजा करते वक्त पीले रंग के पुष्प का प्रयोग करें इसके साथ ही गुरू देव को भी प्रसाद में पीली चीजें चढाएं। ऐसा करने से गुरू की कृपा आप पर बनी रहेगी।
4.आज के दिन साबूत मूंग दाल मंदिर में दान करने और कन्याओं को दक्षिणा देने से आपकी कार्य में तरक्की होगी।
1563258145 moong dal
5.आज के खास दिन के मौके पर किसी बुजुर्ग ब्राम्हण को भोजन और पीले रंग के वस्त्र दान करें। ऐसा करने से गुरू की विशेष कृपा आप पर होगी। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होंगी। 
6.दिमाग के विकास के लिए आज के  खास दिन पर नहाने के बाद नाभि और मस्तक पर केसर का तिलक जरूर लगाएं। इसके अलावा भोजन में केसर का इस्तेमाल भी जरूर करें।
1563258195 tilak in forehead
7.आज के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने और पीपल के वृक्ष की सात बार परिक्रमा करने से ग्रह दोषों से छुटकारा मिलेगा।
1563258249 dsc 1313
8.गुरू पूर्णिमा के दिन अगर नहाते वक्त नागरमोथा नामक वनस्पति का प्रयोग किया जाए तो इंसान को सभी शारीरिक और मानसिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।