सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट की कोई कमी नहीं हो जो सभी को अपनी राय रखने के मौका देती है। लगभग सभी लोगों का अकाउंट सोशल मीडिया पर बना हुआ है। सभी सोशल मीडिया पर अपने विचारों को शेयर करते है इसी सिलसिले में नागालैंड के शिक्षा मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग ने अपने आकउंट से हाल ही में एक पोस्ट किया है जिसने सभी को इस पर अपना राय रखने का मौका है।
अपने ट्वीट से कई बार तेमजेन इम्ना सुर्खियों में आए है और ठीक इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। 41 साल के शिक्षा मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग ने अपने ट्विटर से एक फोटो को शेयर किया है। इस फोटो में वो पांच लड़कियों के साथ दिखाई दे रहे है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने ने लिखा है जिंदगी में हरदम हंसना जरूरी हैं !, वैसे तो मैं बड़ा Sakht Launda हूं, पर यहां मैं Pighal गया!। अब उनका ये पोस्ट वायरल हो गया है यूजर्स इस पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे है।
जिंदगी में हरदम हंसना जरूरी हैं !
वैसे तो मैं बड़ा Sakht Launda हूं,
पर यहां मैं Pighal गया ! 😜 pic.twitter.com/mGH67hBGkS— Temjen Imna Along (@AlongImna) April 5, 2023
इस फोटो के जवाब में कई सारे यूजर्स ने बहुत मीम भी शेयर किया है। अब इस पोस्ट ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। वायरल पोस्ट को अभी तक 22 लाख से अधिक बार देखा गया है। वहीं पोस्ट को 64.6 हजार से ज्यादा लाइक भी मिल चुके है इसके साथ ही तीन हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को रीट्वीट भी किया है।
अब सोशल मीडिया यूजर इस पोस्ट के ऊपर अपने राय दे रहे है। एक लिखता है “शादी वाली बात बनी की नही?” एक और लिखता है “बस एक कोई “हरी” ड्रेस में होता तो लूडो की 4 गोटियां पूरी हो जाती”। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने इमोजी भी शेयर किए। एक और यूजर लिखता है “विकल्प ही क्या था”। आपको बता दे ये पहले मामला नहीं है जब नागालैंड के ये मंत्री सोशल मीडिया पर चर्चे का वजह बने हुए है।