डांस के ज़रिये देते हैं बच्चो को शिक्षा, टीचर का म्यूजिक वीडियो हुआ वायरल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डांस के ज़रिये देते हैं बच्चो को शिक्षा, टीचर का म्यूजिक वीडियो हुआ वायरल!

एक शिक्षक को भगवान् का दर्जा दिया जाता हैं और शायद सही ही दिया गया हैं एक जितेंद्र

सरकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर सरकार नवाचार शिक्षा जैसे नए-नए प्रयास भले ही कर रही हो, लेकिन जमुई में एक शिक्षक ऐसे हैं जिनका पढ़ाने का तरीका बच्चों को बहुत भा रहा है. बच्चों को पढ़ाने और उन्हें पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए शिक्षक ने एक म्यूजिक वीडियो भी लॉन्च किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनकी सराहना कर रहे हैं.
कल्याणपुर मध्य विद्यालय में पढ़ाते हैं शिक्षक जितेंद्र
जमुई जिला मुख्यालय के मध्य विद्यालय कल्याणपुर में कार्यरत शिक्षक जितेंद्र शार्दुल ने बच्चों को पढ़ाने का यह नया अंदाज अपनाया है. इसकी लोग काफी सराहना कर रहे हैं. जितेंद्र बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ नृत्य और संगीत भी सिखाते हैं और उनके इस पहल का असर यह हुआ कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ गई है. बच्चों को डांस वाले शिक्षक काफी पसंद आ रहे हैं. गौरतलब है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का हाल किसी से छिपा नहीं है. एक तरफ जहां कई बार ऐसी तस्वीर सामने आती है, जहां शिक्षक अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन और लापरवाह दिखते हैं.
1689399362 screenshot 3
वहीं कभी-कभार ऐसी तस्वीरें भी सामने आती हैं जो शिक्षा व्यवस्था से जुड़े लोगों को गौरवान्वित कर देती है. जितेंद्र शार्दुल की तस्वीर बिल्कुल ऐसी ही है और उनके इस प्रयास से बच्चे पढ़ने भी लगे हैं.
गरीब बच्चों को पढ़ाना है जितेंद्र का लक्ष्य
1689399114 9631073921b6f5d797ebac9a303d457b
शिक्षक जितेंद्र शार्दुल ने बताया कि उनका लक्ष्य गरीब बच्चों को पढ़ाना है. कई बच्चे ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से समृद्ध न हो पाने के कारण पढ़ाई लिखाई से वंचित रह जाते हैं. उन्हें शिक्षित किया जा सके इसलिए यह प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले दिनों जितेंद्र ने अपने पैसे से विद्यालय के अंदर स्मार्ट क्लास बनवाया था और अब बच्चों को पढ़ाने तथा शिक्षा से जोड़ने के लिए वह नए तरीके से बच्चों को पढ़ा रहे हैं. जितेंद्र का यह प्रयास काफी रंग ला रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।