खूबसूरत दिखने के लिए इस तरह से साड़ी पहनकर पाएं स्मार्ट और स्टाइलिश लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खूबसूरत दिखने के लिए इस तरह से साड़ी पहनकर पाएं स्मार्ट और स्टाइलिश लुक

भारतीय महिलाओं को साड़ी पहनना काफी ज्यादा पसंद होता है। साड़ी एक बेहद ही सौम्य डे्रस भी है।

भारतीय महिलाओं को साड़ी पहनना काफी ज्यादा पसंद होता है। साड़ी एक बेहद ही सौम्य डे्रस भी है। फिर चाहे शादी हो,पूजा हो,पार्टी या फिर कोई ऑफिस का खास दिन हो हर कोई साड़ी पहनना पसंद करता है। लेकिन साड़ी में थोड़ा मोटा दिखने की वजह से अक्सर औरतें साड़ी पहनने से बचती हैं।

1558556602 south indian actress in designer sarees

बेशक हम सभी का पहनावा चाहे कितना ही आधुनिक क्यो न हो जाए लेकिन भारतीय नारी की सुंदरता को बढ़ाने के लिए साड़ी की जगह कोई भी पश्चिमी कपड़ा नहीं ले सकता। सही ढंग से पहनी गई साड़ी में आप बहुत ग्लैमरस नजर आएंगी। इसके साथ ही पार्टी की रौनक में चार चांद भी लगा देंगी। लेकिन आपको इसके लिए हमेशा कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

1.साड़ी का चयन

सबसे पहले तो इस बात का हमें ध्यान रखना होगा कि हमें किस आयोजन के लिए साड़ी पहननी है। अगर किसी शादी के लिए तैयार होना है तो हम हैवी साड़ी का चयन करना होगा। लेकिन आजकल तो एम्ब्रायडरी का फैशन है। यदि आप किसी बर्थडे पार्टी या फिर फैमिली गेट टूगेदर में जा रही हैं तो आपको हल्की साड़ी कैरी करनी चाहिए। इसके अलावा आप प्रिंटेड सिल्क,कॉटन,शिफॉन या जॉर्जेट का चुनाव कर सकती है।

1558556605 sareeies

2.साड़ी पहनने का तरीका

साड़ी ड्रेपिंग का आप वही तरीका अपनाए जो आप सही तरीके से पहनना जानती हो। जिससे की आप प्रोग्राम के हिसाब से आप अच्छे लगे। यदि आप फैमिली गेट टूगेदर में आप लहंगा ड्रेपिंग पहनकर चली जाएंगी तो आप वहां पर जरूर हंसी का पात्र बन जाएंगी और लोग आपके बारे में गॉसिप करना शुरू कर देंगे।

 

3.ब्लाउज फिटिंग

बता दें कि साड़ी पहनने के समय हमेशा याद रखें साड़ी के ब्लाउज की फिटिंग भी ठीक होनी चाहिए ये न ज्यादा टाइट हो और न ज्यादा ढीला हो क्योंकि ऐसा होने से ब्लाउज भी आपके आकर्षण को कम कर देगा। इसलिए जरूरी है कि ब्लाउज किसी अच्छे टेलर से ही बनवाया जाए।

4.ज्वैलरी

हमेशा ध्यान रखें प्रोग्राम के हिसाब से ही ज्वैलरी का चयन करें। हैवी साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी अच्छी लगेगी,लेकिन यदि आप शिफॉन की साड़ी पर हैवी ज्वैलरी कैरी करती हैं तो वह देखने में बिल्कुल अच्छी नहीं लगेगी। इसके साथ ही वह आपके लुक को भी खराब कर देगी। शिफॉन और जॉर्जेट की साड़ी के साथ हाथों में सिम्पल बे्रसलेट पहने और गले में पतली चेन आपको स्मार्ट लुक देगी। अगर आप स्लिम हैं तो कॉटन, टिशू और ऑरगेंजा की साडिय़ां भी पहन सकती हैं। शादी विवाह के अवसरों के लिये हैवी कांजीवरम और बनारसी साड़ी भी आप पर खूब फबेगी।

1558556609 top 10 indian jewelry designers

5.मोटे लोगों पर साड़ी

फैटी लोगों को कॉटन,ऑरगेंजा और हैवी साडिय़ों को पहनने से हमेशा बचना चाहिए। आप जॉर्जेट और शिफॉन की साडियां कैरी कर सकतीं हैं इसमें आप स्लिम लगेंगी। प्लास साइज फिगर की महिलाओं को गहरे रंग की साडिय़ों का चयन करना चाहिए। इसके साथ ही साड़ी पहनने का तरीका भी आपके लिए बहुत मायने रखता है इसलिए साड़ी को अच्छे तरह से पिनअप करके ही पहनें।

1558556609 19367482 1122675647876829 7741290221571932160 n

6.फुटवेयर

साड़ी के साथ कैसे फुटवेयर पहने जाए ये सबसे जरूरी होता है। साड़ी के साथ हमेशा हील या सैंडल या फिर स्लीपर को ही चुने। इससे आप अच्छी तो लगेंगी ही साथ ही आप स्लिम भी दिखाई देंगी।

इस मुस्लिम युवक ने पेश की मिसाल, रोज़ा तोड़कर बचाई अनजान हिंदू महिला की जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।