झड़ते बालों की परेशानी से ये घरेलू नुस्खे चंद दिनों में दिलाएंगे राहत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झड़ते बालों की परेशानी से ये घरेलू नुस्खे चंद दिनों में दिलाएंगे राहत

जैसे ही मौसम में बदलाव आता है तभी बालों का झडऩा हर दूसरे इंसान की परेशानी बन जाता

जैसे ही मौसम में बदलाव आता है तभी बालों का झडऩा हर दूसरे इंसान की परेशानी बन जाता है। यदि इन दिनों आपके बाल भी तेजी से झड़ रहे हैं तो आप बिना देर किए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे जो आपकी परेशानी को जल्दी ही दूर करेंगे। तो आइए जानते हैं आखिर कैसे। 
1562750304 fcacd

1.मेथी:बालों की सेहत और चमकदार बनाए रखने के लिए मेथी को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद सुबह उठकर इन दानों को पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में 1 बड़ा चम्मच नारियल बादाम का तेल मिला लें। इस पेस्ट को करीब 40 मिनट तक अपने बालों पर लगाकर रखें। 40 मिनट के बाद बालों को अच्छे से धो लें। ऐसा करने से आपके बाल झडऩे की समस्या काफी हद तक दूर होगी।

1562749995 new project 6 20
2.प्याज का रस:अगर आप बालों के झडऩे से परेशान है तो प्यास के रस को करीब आधे घंटे तक बालों में लगा कर रखें। इसके बाद बालों को धो लें। बता दें कि प्याज बालों को हर तरह के इंफेक्शन से बचा कर रखता है।
1562750193 onion juice for hair care

3.आंवला:आंवला हमारी सेहत के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी काफी लाभदायक होता है। आंवले के गूदे को नींबू के रस के साथ मिला लें। फिर इसको बालों पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें और बालों में कोई कपड़ा ढक लें फिर सुबह बालों को धो दें।

1562750372 amla benefits

ऐलोवेरा जेल:बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए ऐलोवेरा जेल या फिर या रस को लगाए और आधे घंटे बाद धो दें। हफ्ते में कम से कम दो बार ऐसा करें। आपके बालों में चमक के साथ बालों का झडऩा भी बंद हो जाएगा। 

1562750468 aloe vera

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।