एक 'बीड़ी' के वजह से वंदे भारत में मची दहशत, टूटे शीशे, अफरा-तफरी का माहौल, देखें ये Video - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक ‘बीड़ी’ के वजह से वंदे भारत में मची दहशत, टूटे शीशे, अफरा-तफरी का माहौल, देखें ये Video

धुएं के वजह से ट्रेन में लगा फायर अलार्म बजने लगा, जिससे लग काफी डरने लगे और देखते

देश की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत ट्रेन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक में बनी रहती है। इस बार भी वंदे भारत सभी जगहों पर चर्चे की वजह बन रही है। एक वीडियो जिसको देखने के बाद पहले किसी को भी नहीं पता चल पाएगा कि आखिर में हुआ क्या है? आप भी इस वीडियो को देखने के बाद नहीं पता कर सकते कि आखिर हुआ क्या है। इस मामले से जुड़े कुछ वीडियो यहाँ निचे देखे
1691746447 vande bharat 1676446328347 1676446328597 1676446328597
कोच में भरा धुँआ 
सामने आए इन वीडियो में देखा जा सकता है कि वंडे भारत के एक कोच में धुँआ भरा हुआ है। बताया गया ये कोच तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस के का है। जिसमे लोगों को दहशत में देखा जा सकता है। वीडियो में कोच में धुएं के वीडियो के साथ कुछ आवाज भी रिकॉर्ड होती है, जो दर्शाती है कि लोग उस समय काफी डरे हुए थे। 
टॉयलेट में शख्स ने पिया था बीड़ी
तिरुपति से सिकंदराबाद जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में एक शख्स तिरुपति से सवार होता है। वो शख्स बिना किसी को बताएं ट्रेन के टॉयलेट में जा कर बीड़ी पिने लगता है, जिससे बीड़ी का धुँआ टॉयलेट में जैसे ही फैला ऑटोमैटिक फायर एक्सटिंग्विशर ने अपना काम करना शुरू कर दिया और पूरे कोच में एयरोसोल का छिड़काव होने लगा। बताया गया कि ये सिस्टम प्रेशर पर काम करता जिसके वजह से इस कोच में धुआं भर गया।   

लोगों में दहशत 
धुएं के वजह से ट्रेन में लगा फायर अलार्म बजने लगा, जिससे लग काफी डरने लगे और देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सामने आए वीडियो में कुछ जगहों पर आपको टूटे हुए शीशे भी दिख जाएंगे। जो डर का माहौल बनने के बाद ट्रेन के यात्रीओ ने खुद तोडा था। मौके पर रेलवे पुलिस ने पहुंच कर आरोपी को गिरफतार कर लिया और सभी जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।