Dubai Princess Sheikha Mahra Perfume: पति से तलाक के बाद दुबई की राजकुमारी ने लॉन्च किया परफ्यूम, नाम ऐसा कि दिल टूटे लोग आएंगे पहले
Girl in a jacket

पति से तलाक के बाद दुबई की राजकुमारी ने लॉन्च किया परफ्यूम, नाम ऐसा कि दिल टूटे लोग आएंगे पहले

Dubai Princess Sheikha Mahra Perfume

Dubai Princess Sheikha Mahra Perfume: दुबई की राजकुमारी शेखा महरा मोहम्मद राशिद अल मकतूम अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है। कुछ समय पहले वह अपने पति से तलाक के कारण चर्चा में आई थी। क्योंकि जिस अंदाज में वह अपने पति से अलग हुई थी, वह सच में काफी अलग था। लेकिन एक बार वह फिर (Dubai Princess Sheikha Mahra Perfume) से चर्चा में आ गई है। क्योंकि उन्होंने अपना एक परफ्यूम लॉन्च किया है। जिसका नाम उन्होंने कुछ ऐसा रखें कि शायद दिल टूटे हुए लोग उसे खरीदने के लिए सबसे पहले आएंगे।

Dubai Princess Sheikha Mahra Perfume

राजकुमारी ने लॉन्च किया परफ्यूम

बता दें कि दुबई के शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की 30 वर्षीय राजकुमारी शेखा महरा ने इंस्टाग्राम पर डिवोर्स नाम का एक परफ्यूम मार्केट में उतारा है। ये परफ्यूम काले रंग की एक बेहद सुंदर बोतल में मौजूद है। मार्केट में लॉन्च करने से पहले एक टीजर लॉन्च किया था। इसने सोशल मीडिया पर तहलका (Dubai Princess Sheikha Mahra Perfume) मचा दिया था। वीडियो में टूटे हुए कांच, गहरे रंग की पंखुड़ियां और एक काला पैंथर दिखाया गया था। परफ्यूम का नाम राजकुमारी ने डिवोर्स रखा है, जिसका हिंदी में मतलब तलाक है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @mahraxm1

पति से इंस्टाग्राम पर लिया था तलाक

Dubai Princess Sheikha Mahra Perfume: बता दें कि शेखा महरा के पिता शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री हैं। मई 2023 में महरा ने बिजनेसमैन शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से शादी की थी। विवाह के एक साल बाद (Dubai Princess Sheikha Mahra Perfume ) उनकी बेटी का जन्म हुआ। बेटी के जन्म के कुछ हफ्तों बाद ही महरा ने अपने पति को सार्वजनिक रूप से एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए तलाक दे दिया था।


शेखा महरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था, ” डियर हसबैंड, जैसा कि मुझे पता है कि आपके संबंध दूसरों (Dubai Princess Sheikha Mahra Perfume) के साथ है इसलिए मैं आपसे तलाक ले रही हूं। मैं तुम्हें तलाक दे रही हूं, मैं तुम्हें तलाक दे रही हूं, मैं तुम्हें तलाक दे रही हूं। अपना ख्याल रखें, आपकी पूर्व पत्नी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।