सुखी नदिया भी अब आ चुकी हैं उफान पर, धरती दिखा रही हैं अपना कहर, कहा-दुर्गम हो जाते कई इलाके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुखी नदिया भी अब आ चुकी हैं उफान पर, धरती दिखा रही हैं अपना कहर, कहा-दुर्गम हो जाते कई इलाके

देश के कई कोनो में इन दिनों बाढ़ का कोहराम छाया हुआ हैं जिसके चलते अब इस तबाही

इन दिनों मानसून की चपेट में देश के कई राज्य घिरे हुए हैं कही भारी तबाही ने अपना कोहराम मचाया हुआ हैं तो तबाही अपने आगमन के लिए तेयार हो रही हैं। अब धीरे-धीरे इसकी चपेट में देश की राजधानी दिल्ली भी आ रही हैं. सड़कों तो छोड़िए लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है. अपना घर-बार छोड़कर लोगों को बाहर खानाबदोश जीवन बिताना पड़ रहा है. लेकिन कुछ मामलों में यह अच्‍छा भी है. जो नद‍ियां वर्षों से सूख चुकी थीं, वह पानी से लबालब नजर आ रही हैं.आईएफएस अफसर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप इसे आसानी से समझ सकते हैं. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
भारतीय वन सेवा के अध‍िकारी परवीन कासवान (IFS Parveen Kaswan)ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया. कैप्‍शन में लिखा, सूखी नदियां अब पूरे उफान पर बहने लगी हैं. मानसून वनों को कक्षों में विभाजित कर देता. हमारे कई बीट और इलाके दुर्गम हो जाते हैं. जहां पहुंचना और उसकी निगरानी करना काफी मुश्क‍िल हो जाता है. ऐसी ही एक नदी हमारे अभ्यारण्य के बिल्‍कुल बीच से होकर बहने लगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल के बीचोंबीच एक नदी काफी तेजी से बह रही है. यह वन्‍यजीवों के लिए काफी मुश्क‍िल भरा समय होता है क्‍योंकि वे पानी में बहकर काफी दूर तक चले जाते हैं.
1689319185 e133d971fc1f40d099f5f8e511a97e2emissouri river flooding lawsuit 59986
इस गलती के लिए प्रकृति नहीं हैं ज़िम्मेदार 

वीडियो 2 घंटे पहले ही शेयर किया गया था और अब तक 15 हजार से ज्‍यादा बार इसे देखा जा चुका है. हजार लोगों ने लाइक किया है. यह संख्‍या तेजी से बढ़ती जा रही है. लोग तरह तरह से इसके बारे में बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यह उपजाऊ मिट्टी को मैदानी इलाकों में लाने की प्रक्रिया है, लेकिन जब आप उस जमीन पर ऊंचे ऊंचे भवन बना देते हैं तो यह प्रकृति की गलती नहीं है. पानी को तो कहीं न कहीं से बहना है.
नदी कैसे बनती है, बताया था
कुछ दिनों पहले परवीन कासवान ने ही एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें बताया था कि जीवनदायनी कही जाने वाली कोई नदी कैसे आकार लेती है, कैसे जन्म लेती है. इस वीडियो में आप नदी को बनते देख सकते हैं. कैसे जंगल में नदी का पानी ऊंची नीची जमीन पर अपनी राह बनाता हुआ गुजर रहा है और वहीं नदी अपना साम्राज्य कायम करती दिख रही है. बता दें कि जंगल को नद‍ियों की मां कहा जाता है. नद‍ियां वहीं फलती फूलती हैं. यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।