सूखा नारियल दुबलेपन समेत इन परेशानियों से दिलाए छुटकारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सूखा नारियल दुबलेपन समेत इन परेशानियों से दिलाए छुटकारा

इस दुनिया में कई सारे लोग ऐसे हैं जो दुबलेपन,थकान और कमजोरी की समस्या से परेशान रहते हैं।

इस दुनिया में कई सारे लोग ऐसे हैं जो दुबलेपन,थकान और कमजोरी की समस्या से परेशान रहते हैं। इसके चलते वह कई सप्लीमेंट्स का भी प्रयोग करते हैं। लेकिन ये शरीर के लिए काफी नुकसानदायक साबित होते हैं। ऐसे में यदि आप भी सूखे नारियल का सेवन कर लें तो यह आपके लिए काफी ज्याद फायदेमंद होता है।
1564576566 dry coconut

1.शरीर को बनाए ताकतवर

सूखे नारियल के सेवन से बॉडी ताकतवर बनती है। आप भी दुबलापन से राहत पाने के लिए आधा लीटर दूध में 15-20 मखाने,कुछ काजू और बादाम,20 ग्राम सूखा नारियल और छुहारों को उबालकर पी लें। अगर आप ऐसा रोजाना करते हैं तो आपको एक सप्ताह में असर दिखने लगेगा।
1564576648 strong body

2.दिमाग को तेज करे

सूखे नारियल में कॉपर पाया जाता है जो हमारे दिमाग को तेज करन में सहायता करता है। ये ऐसे एंजाइम्स पैदा करता है जो न्यूरोट्रांसमीटर को बढ़ावा देते हैं।
1564576709 mind sharp

3.एनीमिया से छुटकारा

सूखा नारियल आयरन का काफी अच्छा स्त्रोत है। इसके नियमित रूप से सेवन करने से खून की परेशानी दूर होती है और एनीमिया रोग से भी बचाव होता है। 
1564576740 animiya

4.अल्जाइमर से बचाव

बढ़ती उम्र में अल्जाइमर की परेशानी हो जाती है। जिससे इंसान की याददाशत कमजोर होना शुरू हो जाती है। इस परेशानी से बचने के लिए सूखे नारियल का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है। 
1564576798 migraine

5.पाचन तंत्र को मजबूत करे

सूखा नारियल पाचन तंत्र को भी मजबूत करने में हमारी मदद करता है। इसके साथ ही ये पेट के घावों को भी भरता है जिससे बवासीर की परेशानी में लाभ होता है। 
1564576880 digestion

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।