शराबी पति अपनी पत्नी को करने गया किस, तो पत्नी ने काट दी जीभ, फिर खुद ले गई अस्पताल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शराबी पति अपनी पत्नी को करने गया किस, तो पत्नी ने काट दी जीभ, फिर खुद ले गई अस्पताल

पति एक पल में होश खो बैठा और जिस कारण उसकी जीभ कट गई। जीभ कटने के बाद

कभी-कभी हमारे सामने ऐसे मामला आ जाते हैं जिसको सुनने के बाद हमें खुद हैरानी होने लगती है आज की खबर में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है जिसको सुनने के बाद हर कोई सन्न है। मामला आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले का बताया जा रहा है इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई दंग है कि आखिरकार ऐसा कोई कैसे कर सकता है। 
1690125004 untitled project (59)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक शख्स ने अपनी पत्नी को किस करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसकी पत्नी ने उसकी जीभ काट दी, जानकारी के मुताबिक महिला इतने तक कि नहीं रूकी इसके बाद भी महिला कई सारी बातों को कहते हुए अपने खून से लथपथ पति को अस्पताल लेकर गई। इसके बाद महिला ने खुद ही इस बात का खुलासा किया।
1690125151 re2 432625
पूछने पर बताया गया कि पति उसको जबरदस्ती किस करने की कोशिश कर रहा था उसमें भी उसके पति ने शराब पी रखी थी लेकिन महिला ने इसका विरोध किया विरोध करने के बावजूद उसका पति नहीं रोका और जिसके कारण महिला को ऐसा काम करना पड़ा। 
1690125171 illigal relation room1 0
बताया गया यह घटना तब घटी जब शख्स अपनी पत्नी को शराब पीकर किस करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसकी पत्नी ने उसकी जीभ को तेजी से टाइट कर पकड़ लिया था और इतनी तेजी से पकड़े जाने के बाद शराबी पति एक पल में होश खो बैठा और जिस कारण उसकी जीभ कट गई। जीभ कटने के बाद अचानक उसके मुंह से खून की धारा बहने लगी और महिला ने आनन-फानन में उसे अपने साथ अस्पताल ले जाने का फैसला किया। 
1690125214 untitled design 54 41
आपको बता दी आंध्र प्रदेश में अपनी तरीके का पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें एक महिला द्वारा अपने पति के प्राइवेट पार्ट को काटने की बात स्वीकारी गई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।