शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है लेकिन इसके बावजूद लोग शराब पीते हैं और सुबह-शाम शराब के नशे में धुत रहते हैं। शराब पीने के बाद इंसान अपना होश खो बैठता है और नशे में उसे सही-गलत का मतलब भी नहीं पता होता है। शराब पीने के बाद लोगों को ड्राइव नहीं करना चाहिए।
इसे लेकर लोगों को कई बार जागरुक भी किया जाता है मगर फिर भी लोग अपनी और दूसरों की जान को खतरें में डाल कर शराब के नशे में ड्राइव करने लगते हैं। नशे में ड्राइव करना काफी खतरनाक होता है और इसके बावजूद आए दिन ड्रिंक एंड ड्राइव के कई मामले सामने आते रहते हैं।
हाल ही में अमेरिका से एक अजीबों-गरीब ड्रिंक एंड ड्राइव केस सामने आया है जिसे सुनकर कोई भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएगा। दरअसल, यूनाइटेड स्टेटस कोलोराडो के द स्प्रिंगफ़ील्ड पुलिस डिपार्टमेंट ने एक शख्स को ड्रिंक एंड ड्राइव के आरोप में पकड़ा था। मगर ये केस देखते ही देखते सुर्खियों में छा गया है।
इसकी वजह एक खास कारण है जिसे सुनकर एक बार के लिए तो आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। आरोपी शख्स नशे में कार ड्राइव कर रहा था। ट्रैफिक पुलिस ने उसे कार चलाते हुए देख लिया था। मगर जैसे ही उस शख्स की नजर पुलिस पर पड़ी। उसने तुरंत अपने पालतू कुत्ते को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया।
जब द स्प्रिंगफ़ील्ड पुलिस ने उसे पकड़ा, तो उस शख्स ने साफ कह दिया कि कार उसका पालतू कुत्ता चला रहा था। जबकि उस शख्स को ऐसा करता पुलिस ने देख लिया था। जब शख्स ने ऐसा बहाना बनाया, तो वहां मौजूद सभी पुलिसवाले हंस पड़े। मगर उन्होंने शख्स को सिर्फ एक वॉर्निंग देकर जाने दिया। ये मामला इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि शख्स पर पहले ही अरेस्ट के दो एक्टिव वारंट चल रहे हैं। फेसबुक पर पुलिस डिपार्टमेंट ने लिखा कि इस ड्राइवर ने चालाकी दिखाते हुए बेहद मूर्खतापूर्ण काम किया। उसने अपनी जगह कुत्ते को बिठा दिया और उसी पर इल्जाम लगा दिया। लेकिन पुलिस ने पहले ही सबकुछ देख लिया था। हालांकि, उन्होंने शख्स को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया।