शराब पीना की आदत इंसान को सबकुछ हारने पर मजबूर कर देती है। शराब की लत के चलते अक्सर लोगों ने अपना सबकुछ गवाया है इसलिए लोग ज्यादातर शराब ना पीने की सलाह देते हैं। मगर शराब पीने के आदी लोग इस सलाह को कहा मानते है और फिर उन्हें अपनी गलती का एहसास बाद में होता है जब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
हरियाणा के गुरुग्राम से एक अजीब-गरीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा। दरअसल, गुरुग्राम में एक शख्स के साथ शराब के नशे में धोखाधड़ी की घटना घटी है जिसे सुनकर पुलिस वालों ने भी अपना माथा पकड़ लिया है। हुआ कुछ यूं कि पहले तो एक शख्स ने अपनी कार में एक अनजान आदमी के साथ मिलकर जमकर शराब पी।
उस शख्स ने इतनी शराब पी कि वो उसे इतनी भी होश नहीं रहा कि वो जिस कार में बैठा है वो उसकी अपनी कार है। फिर क्या था उस अनजान शख्स इस बात का फायदा उठाते हुए उसे ही उसकी कार से बाहर निकलने को कहा, कार का मालिक शराब के नशे में अपनी ही कार से चुपचाप नीचे उतर गया। अपनी कार को छोड़ वो शख्स मेट्रो से अपने घर आ गया।
घर आकर वो शख्स चुपचाप सो गया और अगले दिन जबकि उसकी आंख खुली तो उसके पैरो तले जमीन ही निकल गई। नशा उतरा तो उसे याद आया है कि नशे की हालात में उसे कितना नुकसान हो गया है। उसके बाद वो शख्स सीधा पुलिस स्टेशन गया और उसने वहां अनजान व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शख्स ने अपनी शिकायत में बताया कि ना सिर्फ कार बल्कि उसका मोबाइल, लैपटॉप, 18 हजार के करीब कैश भी अनजान शख्स अपने साथ लेकर फरार हो गया है।
ये घटना ग्रेटर कैलाश-2 के रहने वाले अमित प्रकाश के साथ हुई, जो गुरुग्राम की एक फर्म में नौकरी करता है। अमित 9 जून को अपनी नौकरी से वापस लौटते वक्त शराब लेने के लिए एक वाइन शॉप पर गया था, जहां वो शख्स भी मौजूद था। अमित ने वाइन शॉप में 2000 की शराब की बोतल के लिए गलती से 20,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। हालांकि वहां के कर्मचारी ने उसे 18,000 रुपये वापस कर दिए।
इसके बाद वो आकर अपनी कार में बैठकर शराब पी रहा था, तभी वो अनजान शख्स उसके पास आया और उससे शराब की डिमांड की। अमित ने उसे अपनी कार में बैठा लिया और दोनों साथ में ही पीने लगे। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी की मदद से उस अनजान शख्स का पता लगा रही है।