कार-लैपटॉप और मोबाइल अनजान को थमा मेट्रो से घर लौटा शख्स, सुबह आंख खुली तो उड़ गए तोते - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार-लैपटॉप और मोबाइल अनजान को थमा मेट्रो से घर लौटा शख्स, सुबह आंख खुली तो उड़ गए तोते

हरियाणा के गुरुग्राम से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे।

शराब पीना की आदत इंसान को सबकुछ हारने पर मजबूर कर देती है। शराब की लत के चलते अक्सर लोगों ने अपना सबकुछ गवाया है इसलिए लोग ज्यादातर शराब ना पीने की सलाह देते हैं। मगर शराब पीने के आदी लोग इस सलाह को कहा मानते है और फिर उन्हें अपनी गलती का एहसास बाद में होता है जब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
हरियाणा के गुरुग्राम से एक अजीब-गरीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा। दरअसल, गुरुग्राम में एक शख्स के साथ शराब के नशे में धोखाधड़ी की घटना घटी है जिसे सुनकर पुलिस वालों ने भी अपना माथा पकड़ लिया है। हुआ कुछ यूं कि पहले तो एक शख्स ने अपनी कार में एक अनजान आदमी के साथ मिलकर जमकर शराब पी। 
1686642506 alcohol
उस शख्स ने इतनी शराब पी कि वो उसे इतनी भी होश नहीं रहा कि वो जिस कार में बैठा है वो उसकी अपनी कार है। फिर क्या था उस अनजान शख्स इस बात का फायदा उठाते हुए उसे ही उसकी कार से बाहर निकलने को कहा, कार का मालिक शराब के नशे में अपनी ही कार से चुपचाप नीचे उतर गया। अपनी कार को छोड़ वो शख्स मेट्रो से अपने घर आ गया।
1686642513 1d7c2370764624980c678e0c354a80541686637494017635 original
घर आकर वो शख्स चुपचाप सो गया और अगले दिन जबकि उसकी आंख खुली तो उसके पैरो तले जमीन ही निकल गई। नशा उतरा तो उसे याद आया है कि नशे की हालात में उसे कितना नुकसान हो गया है। उसके बाद वो शख्स सीधा पुलिस स्टेशन गया और उसने वहां अनजान व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शख्स ने अपनी शिकायत में बताया कि ना सिर्फ कार बल्कि उसका मोबाइल, लैपटॉप, 18 हजार के करीब कैश भी अनजान शख्स अपने साथ लेकर फरार हो गया है।
1686642524 11 06 2023 delhi metro photo news 23438029
ये घटना ग्रेटर कैलाश-2 के रहने वाले अमित प्रकाश के साथ हुई, जो गुरुग्राम की एक फर्म में नौकरी करता है। अमित 9 जून को अपनी नौकरी से वापस लौटते वक्त शराब लेने के लिए एक वाइन शॉप पर गया था, जहां वो शख्स भी मौजूद था। अमित ने वाइन शॉप में 2000 की शराब की बोतल के लिए गलती से 20,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। हालांकि वहां के कर्मचारी ने उसे 18,000 रुपये वापस कर दिए।
1686642538 policee 1677863825177 1686563856650
इसके बाद वो आकर अपनी कार में बैठकर शराब पी रहा था, तभी वो अनजान शख्स उसके पास आया और उससे शराब की डिमांड की। अमित ने उसे अपनी कार में बैठा लिया और दोनों साथ में ही पीने लगे। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी की मदद से उस अनजान शख्स का पता लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।