रोजाना खाली पेट एक गिलास हल्दी वाला पानी पीने से ये चमत्कारी फायदे होंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोजाना खाली पेट एक गिलास हल्दी वाला पानी पीने से ये चमत्कारी फायदे होंगे

हेल्दी डाइट स्वस्‍थ रहने के लिए बहुत आवश्यक है। लेकिन इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हेल्दी डाइट लेना

हेल्दी डाइट स्वस्‍थ रहने के लिए बहुत आवश्यक है। लेकिन इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हेल्दी डाइट लेना बहुत ही मुश्किल हो गया है। अक्सर आपने सुना होगा कि सुबह खाली पेट गर्म पानी लोग अपना वजन कम करने के लिए पीते हैं। क्या आप जानते हैं कि हल्दी वाला पानी अगर आप सुबह उठकर पीते हैं तो इससे आपको स्वास्थ्य अच्छा होता है। 
1574338443 turmeric water
शरीर को डिटॉक्स हल्दी वाला पानी करता है। इसके अलावा बैक्टीरिया और कीटाणु शरीर में होते हैं जिन्हें यह पानी खत्म करता है। हल्दी वाला पानी पीने से कई बीमारियां शरीर से दूर रहती हैं। चलिए जानते हैं हल्दी वाले पानी पीने के फायदों के बारे में-
1574338521 haldi wala paani
1. एक गिलास हल्दी वाले पानी को अगर आप सुबह पीते हैं तो इससे आपको पाचन तंत्र भी अच्छा होगा और खाना भी आसानी से पचेगा। 
1574338585 weight loss
2. कहते हैं कि हल्दी वाले पानी को सुबह पीने से विषाक्त पदार्थ शरीर में से बाहर निकल जाते हैं साथ ही यह पानी शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ाता है। हल्दी वाले पानी को आप रोजाना पीते हैं तो आपका वजन भी आसानी से कम हो जाएगा। यह पानी आसानी से शरीर के एक्सट्रा फैट को बर्न करता है। 
1574338626 turmeric
3. करक्यूमिन हल्दी में पाया जाता है जो ब्रेन फंक्‍शन में फायदेमंद होता है। यह आपकी याददाशत को भी तेज करता है। अगर आप हल्दी वाला पानी रोजाना पीते हैं तो इससे आपका दिमाग तेज होता है। इतना ही नहीं एकाग्रता के स्तर पर भी सुधार होता है। 
1574338666 liver function
4. लीवर में विषाक्त पदार्थ होते हैं जिन्हें शरीर से निकालने में मदद हल्दी का पानी करता है। साथ ही फिर से जीवंत भी हल्दी का पानी कोशिकाओं को करता है। लीवर के फंक्‍शन को ठीक से चलाने में मदद करता है। 
1574338702 tumeric ginger tea
5. हल्दी वाली चाय भी बनती है। अदरक, शहद और नींबू हल्दी वाली चाय में मिलाकर आप पी सकते हैं। खांसी, सर्दी और जुकाम की परेशानियों से यह चाय आपको बचाती है। इतना ही नहीं हल्दी वाली चाय से बलगम भी दूर हो जाती है।
 

1574338765 milk turmeric

6. हल्दी वाला पानी अर्थराइटिस और जोड़ों के दर्द में भी मददगार है। जिन लोगों को यह परेशानी है वह रोजाना हल्दी वाला पानी जरूर पीएं। दर्द और सूजन में हल्दी वाला पानी राहत देगा। सूजन,शरीर में दर्द और जोड़ों के दर्द को करक्यूमिन हल्दी में पाया जाता है वह कम करता है। 1 कप गुनगुने दूध में थोड़ा सा गुड़ और एक चुटकी कच्ची हल्दी मिला लें और इसका सेवन रोज करें। अर्थराइटिस के दर्द में भी यह दूध पीने से आपको आराम मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।