नाखून ना कटवाने के पीछे इस डॉगी ने किया बेहोश होने का नाटक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नाखून ना कटवाने के पीछे इस डॉगी ने किया बेहोश होने का नाटक

कुत्तों को हमेशा इंसानों का सबसे वफादार जानवर माना गया है। यह हमेशा अपने मालिक के प्रति वफादार

कुत्तों को हमेशा इंसानों का सबसे वफादार जानवर माना गया है। यह हमेशा अपने मालिक के प्रति वफादार होते हैं। अच्छे दोस्त की तरह कुत्ते आपको ध्यान रखते हैं साथ ही यह आपके चेहरे पर कभी भी उदासी नहीं आने देते हमेशा हंसाते हैं। इन्हें हमारे साथ खेलना बहुत पसंद होता है। 
1571231308 yellow lab high five
इतना ही नहीं यह नाराज भी होते हैं। हम यह अपनी नाराजगी अच्छे से बताते हैं। दुनिया में कुछ ऐसे भी कुत्ते होते हैं जो बहुत बड़े वाले ड्रामेबाज होते हैं। ड्रामा करने में यह सबसे आगे होते हैं। इन दिनों एक कुत्ते का वीडियो टिकटॉक पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुत्ता नाखून कटवाने में नौटंकी करता हुआ नजर आ रहा है। कुत्ते ने अपनी नौटंकी से भी लोगों को दीवाना बना दिया है। 
1571231254 dog 1
बेहतरीन एक्‍टिंग की इस ड्रामेबाज डॉग ने 
डॉगी के इस वीडियो को टिकटॉक पर @aashinkhosla नाम के यूजर ने कुछ दिन पहले पोस्ट किया था। इस वीडियो में एक कुत्ता दिखाई दे रहा है जिसे नाखून कटवाना बिल्कुल पसंद नहीं है। इसमें देखा जा सकता है कि कुत्ते की मालकिन कैसे उसके नाखून काट रही है। 

मालकिन ने कुत्ते का एक पैर पकड़ा हुआ है और नाखून काट रही है। इस कुत्ते की मालकिन जैसे ही नेल क्लटर से नाखून काटने लगती है तभी यह बेहोश होने की एक्टिंग करता है। 
इस वीडियो को लाइक किया 5.8 लाख यूजसे ने 

1571231396 dog
इस वीडियो को अब तक 5.8 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। इस वीडियो पर अब तक 2269 लोग कमेंट कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स कुत्ते की शानदार एक्टिंग के मुरीद हो गए हैं। जबकि इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह बहुत बड़ा ड्रामेबाज है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।