बुधवार को यह काम करने से होता है व्यापार और धन दोनों में भारी नुक्सान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बुधवार को यह काम करने से होता है व्यापार और धन दोनों में भारी नुक्सान

वैसे तो हर एक दिन भगवान की पूजा करने के लिए शुभ माना जाता है,लेकिन फिर भी सप्‍ताह

वैसे तो हर एक दिन भगवान की पूजा करने के लिए शुभ माना जाता है,लेकिन फिर भी सप्‍ताह के 7 दिनों में से हर दिन भगवान के अलग-अलग स्‍वरूपों को समर्पित। ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं बुधवार की। यह दिन भगवान श्रीगणेश की पूजा करने के लिए खास माना गया है। बुधवार के दिन लोग मंदिर या घर पर अपने मंदिर में ही गणेशजी को मोदक और लड्डुओं का भोग लगाते हैं साथ ही अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। मान्यताओं के अनुसार बुधवार को कुछ ऐसे काम जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए क्योंकि इन्हें करने से धन और सुख में कमी आती है….
1591102275 untitled 2 copy
1.न करें किन्‍नरों का अपमान
वैसे तो कभी भी किन्‍नर का अपमान नहीं करना चाहिए,मगर बुधवार के दिन इस बात का आपको खास ध्‍यान रखना होगा अगर इस दिन कोई किन्‍नर आपके सामने आ जाएं तो आप उनका मजाक नहीं बनाएं और न कोई उनको अपशब्‍द बोलें। हो सके तो इस दिन किन्नरों को कुछ न कुछ दान भी जरूर दें।
1591101984 42
2.नहीं करें उधार लेन-देन 

बुधवार को इस बात का भी ध्‍यान रखें कि किसी को धन न उधार दें और आपको किसी से कर्ज लेना भी नहीं। क्योंकि ऐसा दिया गया उधार न ही वापस मिलता है और न ही ऐसा लिया गया कर्ज कभी उतार पाते हैं। दरअसल बुध का संबंध कारोबार से माना गया है और इस दिन उधार देने से कारोबार पर विपरीत असर होता है।
1591102030 43
3. काले कपड़े नहीं पहने 

बुधवार के दिन घर की काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए और न काली चूड़ियां या काली बिंदी लगानी चाहिए। ऐसा करने से उनके घर की बरकत में कमी आती है। 
1591102493 222
4.निवेश करने से बचें 
बुधवार को किसी भी प्रकार के निवेश में हाथ नहीं डालना चाहिए। इस दिन किए गए निवेश में कामयाबी हासिल नहीं होती। इसलिए आपको किसी चीज़ में निवेश करना है तो इसके लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास है।  
1591102119 44
5.इस दिशा में जानें से बचें 

बुधवार के दिन उत्तर और पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करें। इस दिन इन दिशाओं में शूल दोष लगता है। अगर आपको इन दिशाओं में जाना भी पड़े तो घर ये उपाय करके ही निकलें।
1591102166 untitled 1 copy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।