वैसे तो हर एक दिन भगवान की पूजा करने के लिए शुभ माना जाता है,लेकिन फिर भी सप्ताह के 7 दिनों में से हर दिन भगवान के अलग-अलग स्वरूपों को समर्पित। ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं बुधवार की। यह दिन भगवान श्रीगणेश की पूजा करने के लिए खास माना गया है। बुधवार के दिन लोग मंदिर या घर पर अपने मंदिर में ही गणेशजी को मोदक और लड्डुओं का भोग लगाते हैं साथ ही अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। मान्यताओं के अनुसार बुधवार को कुछ ऐसे काम जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए क्योंकि इन्हें करने से धन और सुख में कमी आती है….
1.न करें किन्नरों का अपमान
वैसे तो कभी भी किन्नर का अपमान नहीं करना चाहिए,मगर बुधवार के दिन इस बात का आपको खास ध्यान रखना होगा अगर इस दिन कोई किन्नर आपके सामने आ जाएं तो आप उनका मजाक नहीं बनाएं और न कोई उनको अपशब्द बोलें। हो सके तो इस दिन किन्नरों को कुछ न कुछ दान भी जरूर दें।
2.नहीं करें उधार लेन-देन
बुधवार को इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी को धन न उधार दें और आपको किसी से कर्ज लेना भी नहीं। क्योंकि ऐसा दिया गया उधार न ही वापस मिलता है और न ही ऐसा लिया गया कर्ज कभी उतार पाते हैं। दरअसल बुध का संबंध कारोबार से माना गया है और इस दिन उधार देने से कारोबार पर विपरीत असर होता है।
3. काले कपड़े नहीं पहने
बुधवार के दिन घर की काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए और न काली चूड़ियां या काली बिंदी लगानी चाहिए। ऐसा करने से उनके घर की बरकत में कमी आती है।
4.निवेश करने से बचें
बुधवार को किसी भी प्रकार के निवेश में हाथ नहीं डालना चाहिए। इस दिन किए गए निवेश में कामयाबी हासिल नहीं होती। इसलिए आपको किसी चीज़ में निवेश करना है तो इसके लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास है।
5.इस दिशा में जानें से बचें
बुधवार के दिन उत्तर और पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करें। इस दिन इन दिशाओं में शूल दोष लगता है। अगर आपको इन दिशाओं में जाना भी पड़े तो घर ये उपाय करके ही निकलें।