ये 10 काम नवरात्रि के दिनों में भूलकर भी नहीं करने चाहिए,नहीं तो नाराज हो सकती हैं देवी मां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये 10 काम नवरात्रि के दिनों में भूलकर भी नहीं करने चाहिए,नहीं तो नाराज हो सकती हैं देवी मां

NULL

6 अप्रैल यानी कल से चैत्र नवरात्रि का आरंभ होने वाला है। जो 14 अप्रैल तक चलेगें। मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति नौ दिनों तक देवी मां की आराधना सच्चे मन से करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। लेकिन ये नौ दिन ऐसे हैं जिनमें कुछ कामों को करने से हमेशा बचना चाहिए। क्योंकि नवरात्रि के दौरान कुछ किए गए गलत काम आपको कई परेशनियों में डाल सकते हैं।

0521 chaitra navaratra 2019

1.ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक जो लोग नवरात्रों के दिनों में अपने घर अखंड ज्योति जलते हैं ऐसे लोगों को कभी भी घर को अकेला छोड़कर नहीं जाना चाहिए। क्योंकि दीपक बुझने से घर में नकारात्मकता आ सकती है।

akhand jyoto navratre4 20190482606

2.नवरात्रि के दिनों में लाल,गुलाबी या फिर पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए। याद रखें नवरात्रि के दिनों में कभी गलती से भी काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। क्योंकि ये नकारात्मकता को दर्शाते हैं। ऐसे में देवी मां आपसे नाराज हो सकती हैं।navratri 1554351541

 

3.अगर आप नवरात्रि के दिनों में तीनों टाइम सुबह,दोपहर और शाम देवी मां की आरधना करते हैं तो ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है। याद रखें भक्तों को दिन में सोना नहीं चाहिए। इससे देवी मां का अपमान होता है।

2016 8image 13 10 400205980h1 ll

4.आपको नवरात्रि के व्रत का पूर्ण फल तभी प्राप्त हो सकता है जब आप नौ दिनों तक सात्विक भोजन खांए। शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के दिनों में प्याज,लहसुन और मांसहारी भोजन करने से बचना चाहिए। ये सारी चीजें तामसिक भोजन माने गए हैं।

food 1024x563

5.याद रखें नवरात्रि के पूरे नौ दिन बाल और नाखून काटने से बचें। इसके साथ हो सकें तो दाढ़ी भी नहीं बनवानी चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से घर में दरिद्रता आ सकती है।

09 1428565872 nail cutting

6.विष्णु पुराण के मुताबिक नवरात्रि पर किसी भी गरीब या फिर किसी ब्राम्हण का अपमान नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे मां दुर्गा अप्रसन्न हो सकती हैं। यदि आप फिर भी ऐसा करते हैं तो अपके जीवन में कई सारी कठिनाइयां आ सकती है।

DSC 1034

7.जो लोग नवरात्रि के दिनों में भी शराब या फिर सिगरेट का सेवन करते हैं तो उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए । क्योंकि इससे मानसिक अशांति बढ़ सकती है।

2018 8image 12 30 213261070smokingandalcoholdrinki ll

8.देवी मां के नवरात्रि में पूरे नौ दिन किसी भी बड़े व्यक्ति से कटु शब्द नहीं बोलने चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

0521 navratri 2018 om dum durgayei namaha

9.नवरात्रि के दिनों में किसी भी जानवर पर वार नहीं करना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो वह अपने जीवन में कभी खुश नहीं रह सकता है। उसे पाप जरूर लगता है।

02 04 2019 navratri 19095829 1731958

10.नवरात्रि के दिनों में पूजा करते समय एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी बाल खोलकर आप पूजा ना करें। क्योंकि ऐसा उग्र देवी-देवताओं की पूजा में किया जाता है।

22721 A 63315317.cms

इन राशियों पर भारी पड़ेगी मार्गी शनि की सीधी चाल, कई राशियों को मिलेगा लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।