शुक्रवार के दिन ये अचूक उपाए करने से बदल सकती है आपकी किस्मत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शुक्रवार के दिन ये अचूक उपाए करने से बदल सकती है आपकी किस्मत

पूरे सप्ताह में बाकी सभी दिनों की तरह ही शुक्रवार का दिन भी दान-पुण्य करने के लिहाजे से

पूरे सप्ताह में बाकी सभी दिनों की तरह ही शुक्रवार का दिन भी दान-पुण्य करने के लिहाजे से खास होता है क्योंकि दान करने से  देवी मां प्रसन्न होती है। इससे इंसन के जीवन में खुशहाली आती है। लेकिन आज के दिन कुछ ऐसी खास चीजें जिन्हें दान करने और साथ ही ज्योतिषीय उपाय किए जाए तो व्यक्ति के सभी रुके हुए काम बन सकते हैं। तो आइए आप भी जान लीजिए कौन से हैं वह उपाय। 
1.शुक्रवार यानि आज के दिन देवी मां के मंदिर में श्रृंगार का सामान भेंट करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से पारिवारिक जीवन सुखमय बनता है। 
2.शुक्रवार के खास दिन यादि किसी अपाहिज भिखारी को सफेद अन्न का भोजन कराया जाए तो सबसे ज्यादा शुभ रहेगा। इससे आप जल्द ही मालामाल भी हो सकेंगे।
1565938084 bengl
3.शुक्रवार के दिन 3 कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर खीर खिलाने और उन्हें दक्षिणा देने से मां लक्ष्मी की कृपा आपकेऊपर बनी रहती है। इससे सुख-समृद्घि आती है।
4.शुक्रवार के दिन श्रीयंत्र को गाय के दूध से नहलाने और पूरे घर में इसका छिड़काव करने से घर में सकारात्मकता आती है।
1565938129 shree yantr
5.आज के दिन देवी मां को कमलगट्टे अर्पित करें। पूजा करने के बाद इसे अपनी तिजोरी में रख लें। जल्द ही आप मालामाल हो जाएंगे। 
6.प्रत्येक शुक्रवार के दिन गाय को ताजी रोटी जरूर खिलाएं। ऐसा करने से माता की कृपा आप पर बनी रहेगी।
1565938224 caw
7.जो लोग जल्दी से जल्दी धनवान बनने की ख्वाहिश रखते हैं ऐसे लोगों को शुक्रवार के दिन उस जगह पर जाए जहां पर मोर नाचता हो। वहां की मिट्टी लाकर एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर आप पवित्र स्थान पर रख दें और उसकी फिर रोजाना पूजा करें।
1565938298 shankh
8.मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए हर शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर माता लक्ष्मी का अभिषेक करें। इससे आपको जल्द ही तरक्की मिल सकेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।