Donald Trump Shooting T-Shirt: यहां डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, वहां चीन ने 3 घंटे में निकाल दी हजारों टी-शर्ट
Girl in a jacket

यहां डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, वहां चीन ने 3 घंटे में निकाल दी हजारों टी-शर्ट

Donald Trump Shooting T-Shirt

Donald Trump Shooting T-Shirt: शनिवार को अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक अभियान रैली में स्पिच देते हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोलियां चलाई गईं। इस फायरिंग में उनकी जान तो बच गई लेकिन गोली ट्रंप के दाहिने कान में लगी और कान (Donald Trump Shooting T-Shirt) के ऊपरी हिस्से को छेदते हुए पार हो गई। फायरिंग के ठीक बाद जब ट्रंप को घेरकर सीक्रेट सर्विस के एजेंट ले जा रहे थे तब खून से लथपथ चेहरे के साथ ट्रंप ने अपना कसा हुआ मुक्का ऊपर उठाकर जनता के बीच लहराया।

Donald Trump Shooting T-Shirt
Source-Google Images

चीनी मार्केट में आईं ट्रंप की टी-शर्ट

ट्रंप के कसे हुए मुक्के की तस्वीर सोशल मीडिया पर हर जगह छाई हुई हैं। लोगों द्वारा साझा की जा रही पोस्ट में सिर्फ ट्रंप की खून से लथपथ चेहरे, गुस्से और कसे हुए मुक्के की फोटो हर जगह दिखाई दे रही है। ऐसे में घटना के सिर्फ तीन घंटे बाद ही चीन की मार्केट में ‘डोनाल्ड ट्रम्प शूटिंग’ केस-प्रिंटेड सोविनियर टी-शर्ट बिकना शुरू हो गया। यहां ट्रंप (Donald Trump Shooting T-Shirt) की तस्वीर के साथ अलग-अलग टैगलाइन में टी-शर्ट बाजार में आ गई।

ये पोस्ट @ThaDietz_ ने शेयर की है।

घटना के 3 घंटे में ही मार्केट में आई टी-शर्ट

Donald Trump Shooting T-Shirt: चीन में ट्रंप की रैली वाली ऐसी टी-शर्ट काफी वायरल हो गईं, जिसे कुछ ही घंटे के अंदर 2 हजार से ज्यादा बार ऑर्डर कर लिया गया। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की टी-शर्ट पर एक टैगलाइन है, ‘गोलीबारी मुझे मजबूत बनाती है’। जबकि एक अन्य टी-शर्ट पर लिखा, ‘मैं अमेरिका के लिए कभी भी लड़ने से नहीं रुकुंगा’। चीनी रिटेलर (Donald Trump Shooting T-Shirt) विक्रेताओं ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर इस चौंकाने वाले हमले का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

अमेरिका से आए 2 हजार ऑर्डर

जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप की शर्ट मार्केट में आईं वैसे ही यूजर्स ने भी इसपर कमेंट करना शुरू कर दिया। वहीं, कई भारतीय यूजर्स ने इसे चीनियों (Donald Trump Shooting T-Shirt) के लिए ‘आपदा में अवसर‘ बताया। देखने वाली बात है कि घटना को सिर्फ 3 घंटे ही हुए थे कि चीनी मार्केट में ट्रंप की शर्ट भी आ गईं। वहीं, चाइनीज प्लेटफॉर्म ताओबाओ पर टीशर्ट बिकने के तीन घंटे के अंदर ही चीन और अमेरिका से दो हजार से भी ज्यादा के ऑनलाइन ऑर्डर आए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।