How To Dry Hair: मानसून का मौसम आ चूका हैं इस मौसम में जहा एक और लोगो को गर्मी से राहत मिलती हैं तो व्ही एक और लोग बाल झड़ने, बाल टूटने की समस्याओ से परेशान होने लग जाते हैं इसके लिए लाखो उपाए भी करते हैं लेकिन आखिर उन सबमें से सबसे ठीक हैं तो आखिर हैं क्या? ब्यूटी साइट्स पर अक्सर ऐसी सलाह देखने को मिल जाती है, जिसमें कहा जाता है कि हमें अपने बालों को हवा में सुखाना चाहिए.
उन्हें स्टाइल देने या सुखाने के लिए हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से बचना चाहिए. क्योंकि ब्लो ड्राई करने या स्ट्रेटनिंग करने से आपके बालों का प्राकृतिक तेल खत्म हो सकता है. क्यूटिकल सूख सकते हैं और टूटने तथा उलझने की समस्या हो सकती है. लेकिन क्या होगा कि अगर हम आपसे कहें कि यह सबकुछ झूठ है. दरअसल, एक हेयर एक्सपर्ट का कहना है कभी भी बाल हवा में नहीं सुखाने चाहिए. इसके उन्होंने चौंका देने वाली वजह भी बताई है.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्राइकोलॉजिस्ट एबी युंग टिकटॉक पर इसकी वजह शेयर की है. उन्होंने बताया कि वह अपने बालों को कभी भी पूरी तरह हवा में सूखने क्यों नहीं देतीं. युंग ने कहा-मुझे पढ़ाई के दौरान कुछ चौंकाने वाली जानकारी मिली, इससे पता चला कि बालों को पूरी तरह हवा में सुखने देना अधिक हानिकारक हो सकता है. मेरे यह बताने के बाद आप कभी भी शुष्क हवा में नहीं रहेंगे.
रिसर्च में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य
युंग ने 1981 में पब्लिश एक रिसर्च की ओर इशारा किया, इसे अमेरिकन ऑयल केमिस्ट सोसाइटी की एनुअल मीट में प्रस्तुत किया गया था. एबी ने कहा-उस पत्रिका में मुझे हेयर साइंस के बारे में अब तक पढ़ा गया सबसे अधिक दिमाग हिला देने वाला वाक्य मिला. इसमें कहा गया है कि हवा में सूखने वाले बालों का सीबम या चिकनाई काफी धीरे-धीरे जाता है और कभी पूरी तरह नहीं जाता. जबकि ड्रायर से सुखाने से यह आसानी से चला जाता है.इसीलिए जब आप ब्लो ड्रायर से बालों को सुखाते हैं तो वे जल्दी चिपचिपे नहीं होते. यही वजह है.
80 फीसदी तक हवा में सुखाएं
एबी ने कहा, अगर आप साइंस पर भरोसा करते हैं तो मानिए कि अगर बालों को हवा में सुखाएंगे तो आपकी खोपड़ी पर अधिक सीबम मौजूद रहेगा. आमतौर पर जब आप बालों की सफाई करते हैं, तौलिए से पोछते हैं. तकिए पर सोते हैं तो यह 40 से 60 फीसदी तक खत्म हो जाता है लेकिन ब्लो ड्रायर से यह काफी तेजी से नष्ट होता है. एबी ने बताया कि वे अपने बालों को 80 फीसदी हवा में सुखाती हैं और फिर बाकी को ब्लो ड्राई कर देती हैं. उन्होंने कहा, आप इनकी जड़ों को भी ब्लो ड्राई कर सकते हैं! उनके वीडियो को अब तक तकरीबन 9 लाख बार देखा गया और कई लोग यह जानकर आश्चर्यचकित रह गए कि आखिरकार हवा में सूखने देने से उनके बाल अधिक जल्दी चिपचिपे क्यों हो जाते हैं.