कुत्तों ने थिएटर में कुर्सियों पर बैठकर देखा नाटक, सोशल यूजर्स हुए दीवाने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुत्तों ने थिएटर में कुर्सियों पर बैठकर देखा नाटक, सोशल यूजर्स हुए दीवाने

कुत्ते जितने वफादार होते हैं उतने आज के समय में कोई इंसान नहीं होगा। जब भी वफादार की

कुत्ते जितने वफादार होते हैं उतने आज के समय में कोई इंसान नहीं होगा। जब भी वफादार की बात आती है तो हर किसी की जुबान पर इस जानवर का नाम जरूर आता है। कुछ लोग तो इन्हें जानवर भी कहना पसंद नहीं करते हैं। बॉलीवुड में कुत्तों के ऊपर तेरी मेहरबानियां और एंटरटेनमेंट जैसी फिल्में बनी हैं। इन फिल्मों में कुत्तों ने शानदार अदाकारी की है। 
1566220395 entertainment
लेकिन कभी आपने कुत्तों को थिएटर के अंदर कुर्सी पर फिल्म देखते हुए देखा है क्या? अब आप भी सोच रहें होंगे कि आज हम आपसे कैसी बातें कर रहे हैं। बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कुत्ते थिएटर के अंदर कुर्सियों में बैठकर फिल्म देख रहे हैं। यह बिल्‍कुल सच है। कनाडा के Ontario का यह मामल है। वहां पर  Stratford Festival आयोजित किया गया था जिसमें Billy Elliot प्रोडक्‍शन नाटक को कुछ सर्विस डॉग्स देख रहे थे। 
1566220241 dogs in theatre
तस्वीरें हाे रहीं हैं वायरल 
Stratford Festival ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर कुत्तों की यह तस्वीरें पोस्ट कीं। पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्‍शन में लिखा, पिछले हफ्ते #sfBillyElliot का प्रदर्शन सुकून भरा था। इस दिन हमारे साथ के-9 कंट्री इन सर्विस डॉग्स के कुछ प्यारे दर्शक थे। थिएटर प्रफोर्मेंस के दौरान सभी बेहद शालीन नजर आए। 

ऐसे दिए लोगों ने रिएक्‍शन

1.

2.

3.

4.

5.

6.


थिएटर इस वजह से गए थे?

1566220271 dogs in theatre 1
के-9 कंट्री इन वर्किंग सर्विस डॉग की मालकिन Laura Mackenzie ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, यह जरूरी है कि किसी भी परिथिति के लिए कुत्ते तैयार रहें। यही कारण है कि भविष्य में जब भी वे अपने मालिकों के साथ थिएटर में जाएं, तो उन्हें पता होना चाहिए कि उन्हें कैसा बर्ताव करना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।