आज ज्यादातर लोगों को कुत्ता पालने का शौक है। कुत्ते होते ही वफादार है जब डॉगी छोटे होते है तो वो काफी ही क्यूट लगते देखने में, इंसानो और कुत्तों का रिश्ता होता ही कुछ ऐसा है। कुत्तो की कुछ प्रजाति बड़ी ही खरतनाक होती है लेकिन फिर भी कुछ लोग इनको पालते है। कभी-कभी कुत्तों को पालना काफी ही बड़ी परेशानी में डाल देता है।
हाल ही में एक नया मामला सामने आया है जिसमे अमेरिका की रहने वाली एक छात्र जैकलीन की कुछ कुत्तों ने इतना बुरा हाल कर दिया कि आज उसका चेहरा काफी ही डरावना हो गया है। दरअसल जिंदगी के 21 साल पूरे होने के बाद जब जैकलीन अपने 22 वे बर्थडे को लेकर काफी ही उत्साहित थी।
अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले जैकलीन अपने पड़ोस में रहने वाले एक कपल को कुत्ते को सभलने जाती है। जहां दो से तीन कुत्तों ने जैकलीन के चेहरे को इतनी बुरी तरह नोचा की उसकी ये ताड़ कभी भी भूल नहीं पाएगी। कुतो के हमले में जैकलीन का चेहरा इतनी बुरी तरह से घ्याल हुआ कि कोई भी उसका पुराना चेहरा याद नहीं कर पा रहा है।
हाल ही में उसने अपने जन्मदिन पर इस घटना को एक साल पुरे होने पर सभी के साथ अपने फोटो को शेयर किया।जैकलीन के ऊपर हमला करने वालो कुतो में एक बॉक्सर और पिट बुल का मिक्स था और दूसरा जर्मन शेफर्ड था। इस घटना से पहले जैकलीन मात्र एक बार ही उन कुतो से मिली थी।
इस घटना में कुतो ने उसकी नाक, कान. होंठ और गाल को ऐसे नोचा गया, जिससे उसकी हड्डियां दिखने लगी। उसका पूरा चेहरा ऐसा बिगड़ा कि उसे ठीक करने के लिए डॉक्टर्स को बार-बार उसकी सर्जरी करनी पड़ी।
आपको बता दे की इससे पहले भी अपने देश के साथ विदेशो में भी कुछ कुतो के हमला करने का मामल जयदा ही सामने आया है। पिछले दिनों भी खबर आई थी जहां एक छोटी बच्ची को कुछ कुत्ते नोच कर खा गए थे। उससे पहले भी एक घटना सभी के सामने आया था जहां एक अपने पापा की फैक्ट्री देखने गए छोटे से बच्चे को कुतो के एक झुण्ड ने नोच-नोच कर मार दिया था।