दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के खौफ के बाद कुत्ता भी हेमलेट पहनकर निकला, फोटो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के खौफ के बाद कुत्ता भी हेमलेट पहनकर निकला, फोटो वायरल

भारत में 1 सितंबर से नए ट्रैफिक नियम एक्ट लागू हो चुका है। इन नियामों के बाद सोशल

भारत में 1 सितंबर से नए ट्रैफिक नियम एक्ट लागू हो चुका है। इन नियामों के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स का भी चलन चल गया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कुत्ते की पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है। 
1571746242 dog sitting bike wearing helmet
इस तस्वीर में एक कुत्ता बाइक पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है साथ ही उसके सिर पर हेलमेट भी नजर आ रहा है। इस कमाल की तस्वीर में बाइक पर एक कुत्ता बैठा हुआ नजर आ रहा है जबकि बाइक उसका मालिक चला रहा है। मालिक के पीछे कुत्‍ता हेलमेट लगाकर बैठा हुआ है। 
1571746460 dog sitting bike wearing helmet
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 साल पुुरानी यह तस्वीर है। साल 2015 में सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को पोस्ट किया गया था अब जब से नए ट्रैफिक नियम आए हैं यह तस्वीर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 
1571746531 traffic fines
इस तस्वीर को ट्विटर पर प्रेरणा सिंह बिंद्रा नाम की महिला ने पोस्ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा, मेरी सबसे मन पसंद तस्वीर। दिल्ली के इस कुत्ते की। ये डॉग कितना अच्छा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को जागरुकता फैलाने के लिए जरूर इस तस्वीर का इस्तेमाल करना चाहिए। 

प्रेरणा का यह सुझाव कई यूजर्स को पंसद आया और उन्होंने इसका समर्थन भी किया। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तस्वीर पर कई कमेंट्स भी किए हैं। 

1.

2.

3.

4.

एक यूजर ने लिखा, किसी ने ये तस्वीर शेयर की और कैप्‍शन में लिखा था, दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस का खौफ। मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद से बहुत बढ़ोतरी  ट्रैफिक चालान में देखी गई है। पहले के मुकाबले 66 प्रतिशत यातायात उल्लंघनों में गिरावट आ गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।