इंसानों के ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर जानवरों के भी वीडियो तेजी से वायरल होते हैं। खासकर कुत्तों के तो अनगिनत वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिलते रहते है। कभी कुत्ते किसी की जान बचाते नजर आते हैं, तो कभी अपने ही मालिक को परेशान करते दिखाई देते हैं। मगर इस बार जो वीडियो सामने आया है, जिसमें कुत्ता का भी बारात में बारातियों के बीच शामिल हो गया है।
शादियों के वैसे तो कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं। आपने शादियों में बारातियों को तो अनगिनत बार नाचते हुए देखा होगा लेकिन इस वायरल वीडियो में आपको बारातियों से ज्यादा आप एक कुत्ते का डांस एन्जॉय करने वाले हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएगा। वीडियो को देखकर हर कोई अपना पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएगा।
इंटरनेट पर सामने आए वीडियो में आप देख सकते है कि बारातियों के साथ-साथ एक कुत्ता भी खुशी से झूम रहा है। बैंड-बाजे की धुन पर कुत्ता भी बाकि बारातियों की तरह ही कूद-कूदकर डांस कर रहा है। उसको नाचता देख बारातियों में भी जोश आ गया और वो भी उसके साथ डांस करने लगे। साफ देखा जा सकता है कि कुत्ता एकदम बैंड की धुन पर नाच रहा है।
कुत्ते का डांस देखकर वहां मौजूद लोग इतने ज्यादा खुश हो गए कि उसकी वीडियो ही बनाने लगे। बारात में शामिल बाकि लोगों के साथ-साथ शादी को रिकॉर्ड करने के लिए मौजूद कैमरामैन भी बारातियों को छोड़ कुत्ते के डांस पर फोकस करने लगा। इस वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं और 91 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है।
ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को कुत्ते का डांस भी बहुत पसंद आ रहा है और वो उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।