शादी में कुत्ते ने छीनी सारी लाइमलाइट, बारातियों संग जमकर किया डांस, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी में कुत्ते ने छीनी सारी लाइमलाइट, बारातियों संग जमकर किया डांस, देखें वीडियो

वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि बारातियों के साथ-साथ एक कुत्ता भी खुशी से झूम रहा

इंसानों के ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर जानवरों के भी वीडियो तेजी से वायरल होते हैं। खासकर कुत्तों के तो अनगिनत वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिलते रहते है। कभी कुत्ते किसी की जान बचाते नजर आते हैं, तो कभी अपने ही मालिक को परेशान करते दिखाई देते हैं। मगर इस बार जो वीडियो सामने आया है, जिसमें कुत्ता का भी बारात में बारातियों के बीच शामिल हो गया है।
1688463193 344785219 635102047969474 8265911779029929986 n
शादियों के वैसे तो कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं। आपने शादियों में बारातियों को तो अनगिनत बार नाचते हुए देखा होगा लेकिन इस वायरल वीडियो में आपको बारातियों से ज्यादा आप एक कुत्ते का डांस एन्जॉय करने वाले हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएगा। वीडियो को देखकर हर कोई अपना पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएगा।

इंटरनेट पर सामने आए वीडियो में आप देख सकते है कि बारातियों के साथ-साथ एक कुत्ता भी खुशी से झूम रहा है। बैंड-बाजे की धुन पर कुत्ता भी बाकि बारातियों की तरह ही कूद-कूदकर डांस कर रहा है। उसको नाचता देख बारातियों में भी जोश आ गया और वो भी उसके साथ डांस करने लगे। साफ देखा जा सकता है कि कुत्ता एकदम बैंड की धुन पर नाच रहा है।
1688463127 screenshot 1
1688463132 screenshot 2
1688463136 screenshot 4
1688463141 screenshot 5
1688463146 screenshot 7
1688463151 screenshot 6
1688463155 screenshot 3
कुत्ते का डांस देखकर वहां मौजूद लोग इतने ज्यादा खुश हो गए कि उसकी वीडियो ही बनाने लगे। बारात में शामिल बाकि लोगों के साथ-साथ शादी को रिकॉर्ड करने के लिए मौजूद कैमरामैन भी बारातियों को छोड़ कुत्ते के डांस पर फोकस करने लगा। इस वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं और 91 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है।
ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को कुत्ते का डांस भी बहुत पसंद आ रहा है और वो उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।