सोशल मीडिया पर कमांडर ढिल्‍लन और कुत्‍ते मेनका की सैल्‍यूट करती तस्‍वीर हुई वायरल, जानिए पूरा माजरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर कमांडर ढिल्‍लन और कुत्‍ते मेनका की सैल्‍यूट करती तस्‍वीर हुई वायरल, जानिए पूरा माजरा

चिनार के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्वीट जमकर वायरल

चिनार के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट को बीते 14 दिसंबर को लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लन ने री-ट्वीट करके अपने ट्विटर पर पोस्ट किया था। लेफ्टिनेंट जनरल ने इस पोस्ट में कैप्‍शन में कहा, कई मौकों पर कई जिंदगियां बचाने वाले दोस्त को सलाम। 
1576572662 kjs dillion
ये तस्वीर पुरानी है


खबरों की मानें तो 1 जुलाई की यह तस्वीर बताई जा रही है। अमरनाथ यात्रा की शुरुआत उस दिन हुई थी। अमरनाथ गुफा में जब कमांडर ढिल्लन दर्शन के लिए जा रहे थे तब स्निफर मेनका लेब्रा डॉग लगभग 50 मीटर पहले ड्यूटी पर तैनात थी। जैसे ही वहां पर कमांडर ढिल्लन पहुंचे तो उन्हें डॉग ने सैल्यूट दिया।
सैल्यूट का जवाब दिया कमांडर ढिल्लन ने

भारतीय सेना में सारे ही सीनियर्स को अपने जूनियर के सैल्यूट के जवाब देने की परंपरा है। मेनका ने जब कमांडर ढिल्लन को सैल्यूज किया तो उन्होंने जवाब में मेनका को भी सैल्यूट दिया। हालांकि यह डॉग्स सेना की सैन्य ऑपरेशन के दौरान कई जगहों पर मदद भी करते हैं। 
सलाम किया यूजर्स ने

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुत्ते,घोड़ांे के साथ बाकी पशु जो भी सेना की मदद के लिए उनकी टीमों में शामिल होते हैं उन सबकी आर्मी के Remount Veterinary Corps (RVC) पर ही उनकी देखभाल की जिम्मेदारी होती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।