कुत्ता चबा गया बच्चे का हाथ, लापरवाही में हुई बच्चे की मां गिरफ्तार, गांजा लेने की भी हुई पुष्टि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुत्ता चबा गया बच्चे का हाथ, लापरवाही में हुई बच्चे की मां गिरफ्तार, गांजा लेने की भी हुई पुष्टि

माँ अपने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए तो माँ दुनिया तक से लड़ सकती हैं आपने सुना

कुत्ता दुनिया के सबसे वफादार जानवरो में से एक हैं. इसलिए जब भी इंसान किसी जानवर को पालने का मन बनाता हैं तो उसकी पहली पसंद हमेशा एक कुत्ता ही होता हैं, लेकिन वह किसी के लिए खतरा न बने तब तक. हर किसी को इसका ख्‍याल रखना चाह‍िए. समय पर टीके लगवाएं. और हो सके तो उन्‍हें बांधकर रखें ताकि कोई आए तो डरा हुआ महसूस न करे. यह जरूरी तो नहीं कि कुत्‍ते सभी को प्र‍िय लगते हों. साथ ही, घर में अगर बच्‍चे हैं तब तो और भी ख्‍याल रखना चाहिए, वरना वही हाल होगा जो इस मह‍िला का हुआ.
1687593710 yulins dog meat festival 4b924feae2aa45cd90c159779b375799
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, फ़्लोरिडा की रहने वाली 21 साल की क्लो विस्निवस्की को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक, उसके घर में एक पिटबुल मिक्‍स कुत्‍ता था, जिसे एक दिन पहले ही वह लेकर आई थी. घटना के दिन दोपहर में मह‍िला अपने मासूम बच्‍चे को बासीनेट में रखकर आ गई ताकि वह जल्‍दी नहा कर सके. मह‍िला बाथरूम में थी तभी बच्‍चे के चीखने की आवाज आई. वह भागकर गई तो देखा कि कुत्‍ता उसकी बेटी के हाथ चबा रहा था.
तुरंत सर्जरी करने की दी सलाह
1687593717 what colors and patterns does a pitbull come in 1
मह‍िला ने तुरंत कुत्‍ते को बच्‍चे के ऊपर से हटाया. घावों को कपड़े में लपेटा ताकि खून बहना बंद हो. फ‍िर अस्‍पताल लेकर पहुंची. वहां इतना खून था कि बच्‍चे की उंगल‍ियां नजर नहीं आ रही थीं. इमरर्जेंसी में डॉक्‍टरों ने देखा और तुरंत सर्जरी करने की सलाह दी. डॉक्‍टरों को बच्‍चे के बाएं हाथ की तीन उंगल‍ियां काटनी पड़ीं, क्‍योंकि वह काफी खराब हो चुकी थीं. एन‍िमल कंट्रोल ब्‍यूरो ने डॉग को तुरंत अपने कब्‍जे में ले लिया. उधर,विस्निव्स्की के मानसिक स्थित‍ि की जांच की जाने लगी.
एक हफ्ते बाद बच्‍चे से मिलने की इजाजत
1687593746 parent.discipline.helping adhd kids who hit.article.763b.mother child holding hands.ts 450472405
चार्लोट काउंटी के अध‍िकार‍ियों ने बताया कि मां के मूत्र की जांच से पता चला कि वह मार‍िजुआना यानी गांजे का सेवन करती थी. उस दिन भी उसने इसका इस्‍तेमाल किया था. इस तरह मां को जानबूझकर बच्‍चे की हालत खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. एक हफ्ते बाद ही उसे बच्‍चे से मिलने की इजाजत दी गई और वह भी पुलिस की निगरानी में. बच्‍चा फ‍िलहाल पर‍िवार के अन्‍य सदस्‍यों के पास है. चार्लोट काउंटी एनिमल कंट्रोल के डिवीजन मैनेजर ब्रायन जोन्स ने कहा, ‘यह वास्तव में एक विचित्र, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. हालांकि, बच्‍चे की देखभाल को देखते हुए एक हफ्ते बाद ही उसे जमानत दे दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।