कुत्ता दुनिया के सबसे वफादार जानवरो में से एक हैं. इसलिए जब भी इंसान किसी जानवर को पालने का मन बनाता हैं तो उसकी पहली पसंद हमेशा एक कुत्ता ही होता हैं, लेकिन वह किसी के लिए खतरा न बने तब तक. हर किसी को इसका ख्याल रखना चाहिए. समय पर टीके लगवाएं. और हो सके तो उन्हें बांधकर रखें ताकि कोई आए तो डरा हुआ महसूस न करे. यह जरूरी तो नहीं कि कुत्ते सभी को प्रिय लगते हों. साथ ही, घर में अगर बच्चे हैं तब तो और भी ख्याल रखना चाहिए, वरना वही हाल होगा जो इस महिला का हुआ.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, फ़्लोरिडा की रहने वाली 21 साल की क्लो विस्निवस्की को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक, उसके घर में एक पिटबुल मिक्स कुत्ता था, जिसे एक दिन पहले ही वह लेकर आई थी. घटना के दिन दोपहर में महिला अपने मासूम बच्चे को बासीनेट में रखकर आ गई ताकि वह जल्दी नहा कर सके. महिला बाथरूम में थी तभी बच्चे के चीखने की आवाज आई. वह भागकर गई तो देखा कि कुत्ता उसकी बेटी के हाथ चबा रहा था.
तुरंत सर्जरी करने की दी सलाह
महिला ने तुरंत कुत्ते को बच्चे के ऊपर से हटाया. घावों को कपड़े में लपेटा ताकि खून बहना बंद हो. फिर अस्पताल लेकर पहुंची. वहां इतना खून था कि बच्चे की उंगलियां नजर नहीं आ रही थीं. इमरर्जेंसी में डॉक्टरों ने देखा और तुरंत सर्जरी करने की सलाह दी. डॉक्टरों को बच्चे के बाएं हाथ की तीन उंगलियां काटनी पड़ीं, क्योंकि वह काफी खराब हो चुकी थीं. एनिमल कंट्रोल ब्यूरो ने डॉग को तुरंत अपने कब्जे में ले लिया. उधर,विस्निव्स्की के मानसिक स्थिति की जांच की जाने लगी.
एक हफ्ते बाद बच्चे से मिलने की इजाजत
चार्लोट काउंटी के अधिकारियों ने बताया कि मां के मूत्र की जांच से पता चला कि वह मारिजुआना यानी गांजे का सेवन करती थी. उस दिन भी उसने इसका इस्तेमाल किया था. इस तरह मां को जानबूझकर बच्चे की हालत खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. एक हफ्ते बाद ही उसे बच्चे से मिलने की इजाजत दी गई और वह भी पुलिस की निगरानी में. बच्चा फिलहाल परिवार के अन्य सदस्यों के पास है. चार्लोट काउंटी एनिमल कंट्रोल के डिवीजन मैनेजर ब्रायन जोन्स ने कहा, ‘यह वास्तव में एक विचित्र, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. हालांकि, बच्चे की देखभाल को देखते हुए एक हफ्ते बाद ही उसे जमानत दे दी गई.