कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने जब अपने हाथ की तस्वीर की शेयर, लोगों ने जज्बे को किया सलाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने जब अपने हाथ की तस्वीर की शेयर, लोगों ने जज्बे को किया सलाम

कोरोना संक्रमितों की संख्या देशभर में 31 लाख से ज्यादा हो गयी है। जबकि 57,542 से अधिक लोगों

कोरोना संक्रमितों की संख्या देशभर में 31 लाख से ज्यादा हो गयी है। जबकि 57,542 से अधिक लोगों ने कोरोना से अपनी जान दी है। खबरों के अनुसार, कोरोना के रोजाना 55 हजार से ज्यादा भारत में नए मामले बीते दिनों से आ रहे हैं। इस कारण से डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का काम अब अधिक चैलेंजिंग हो गया है। 
1598337875 doctors ppe kit
मरीजों का इलाज लगातार पीपीई किट पहनकर वह कर रहे हैं। लेकिन घंटों पीपीई किट पहने रखना बेहद कठिन काम है। हालांकि इससे जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं। इसी बीच एक डॉक्टर ने अपने हाथ की तस्वीर शेयर की है जो आते ही वायरल हो गयी। 
ऐसा हुआ उमस भरे माहौल में काम करने से 
ट्विटर पर सोमवार को डॉक्टर सईद फैजान अहमद ने यह तस्वीर शेयर की। इस ट्वीट के साथ उन्होंने लिखा, मेरा हाथ पीपीई कीट उतारने के बाद। यह पसीने के कारण हुआ। क्योंकि इस उमस भरे माहौल में काफी पसीना बह रहा था। यह तस्वीर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स साझा की जा रही है। इस ट्वीट को 17 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से अधिक  री-ट्वीट खबर लिखे जाने तक मिले हैं। 

दिल से सैल्यूट है आप लोगों को!


प्लीज आप थकना मत….. 

डॉक्टर साहब यही मेरे साथ हुआ


आपको ताकत दें भगवान 


यह फोटो हुई थी पहले वायरल 
आईएएस अवनीश शरण ने इस तस्वीर को जून में शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, जब ड्यूटी के 10 घंटे बाद एक डॉक्टर ने पीपीई किट और ग्लव्स निकाले तो उसका हाथ ऐसा दिखाई दिया। सलाम है इन फ्रंटलाइन हीरोज को। उस समय 46.4 हजार लाइक्स और 8.2 हजार री-ट्वीट उस ट्वीट को मिले । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।