सोशल मीडिया पर एक अनोखा शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें ‘फिजिकल क्वालिफाइड’ जैसी अनूठी बात लिखी गई है। यह कार्ड लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, जिससे हर कोई इसे देखकर हैरान है। शादी के कार्ड को यादगार बनाने की कोशिश में यह कार्ड लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस पोस्ट को इंस्टाग्राम अकाउंट comedy.jokesofficial से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों व्यूज और लाइक मिल चुके हैं.
शादी की बात होते ही सबसे जरूरी चीज जो दिमाग में आती है वो है शादी का कार्ड। हर कोई शादी के कार्ड को यादगार बनाना चाहता है। ताकि निमंत्रण पाने वाले लोग कार्ड को देखने के बाद एक बार इस पर चर्चा करने पर मजबूर हो जाएं। ऐसे में कई बार हम देखते हैं कि कार्ड में कुछ ऐसा लिखा होता है जो चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे आपको भी एक बार जरूर देखना चाहिए।
कार्ड में क्या लिखा है?
इंस्टाग्रम पर शादी का एक कार्ड काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे तो इस कार्ड में कोई बुराई नहीं है लेकिन दूल्हे के नामा के आगे जो लिखा है, वह देखकर मेहमान एक बार सोचने पर जरूर मजबूर हो जाएंगे। शादी का कार्ड देखकर मेहमान परेशान हैं कि उन्हें क्या अपनी योग्यता भी बतानी चाहिए? बता दें कि इंस्टा पर वायरल हो रहा शादी का कार्ड चर्चा में हैं। कार्ड में दूल्हा के नाम के पहले उसकी योग्यता लिखी गई हुई है, जो बहुत रोचक है। कार्ड पर दूल्हे का नाम महावीर कुमार बताया गया है। साथ ही लिखा है,”बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड”. बस इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं।
लोगों ने किए कमेंट
इस पोस्ट को इंस्टाग्राम अकाउंट comedy.jokesofficial से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों व्यूज और लाइक मिल चुके हैं. इस पर जो कमेंट आए हैं, वो सबसे दिलचस्प हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘बिनोद देख रहा है’, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘हम भी लिखवा देंगे कि बिहार पुलिस अयोग्य है.’ एक यूजर ने लिखा- ‘मैंने जेईई मेन्स क्वालिफाई कर लिया है और एडवांस की तैयारी कर रहा हूं.’ इस तरह के कई दिलचस्प कमेंट देखने को मिले.