क्या जानते हैं कहा स्थित हैं दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा? महल से लेकर होटल तक बीच में मौजूद! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या जानते हैं कहा स्थित हैं दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा? महल से लेकर होटल तक बीच में मौजूद!

मलेशिया में एक शहर है जिसका नाम है पुत्राजया लेकिन क्या जानते हैं कि क्यों ये शहर दुनिया

सड़को पर होने वाले सभी निर्माणों का कार्य सिर्फ और सिर्फ रोड सेफ्टी के लिए ही कराया जाता हैं। ताकि आगे होने वाले किसी भी भीषण दुर्घटना से लोगो को बचाया जा सके। और इसी लिए सड़क का डिजाइन ऐसा बनाया जाता है कि लोग अपनी गाड़ियों को सुरक्षा के साथ चला सकें. इसी वजह से चौराहों के निर्माण होते हैं. जब कहीं पर चार रास्ते मिलते हों, तो उस जगह को चौराहा कहते हैं. उस मीटिंग पॉइंट को गोल आकार दे दिया जाता है. आपने अपने शहरों में भी चौराहे (World’s Largest Roundabout) देखे होंगे, जो छोटे भी होंगे और बड़े भी, पर हमारा दावा है कि आपने कभी दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा (Malaysia Roundabout) नहीं देखा होगा!
1688017142 a4930 10 biggest roundabouts in the world image 3
मलेशिया में एक शहर है जिसका नाम है पुत्राजया (Putrajaya, Malaysia). इस शहर की खासियत ये है कि यहां दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा (Putrajaya Roundabout) मौजूद है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये चौराहा किसी क्रिकेट के मैदान से भी बड़ा है. ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पुत्राजया के चौराहे का सर्कमफ्रेंस यानी परिधि 3.4 किलोमीटर है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से इसे दुनिया के सबसे बड़े चौराहे का दर्जा प्राप्त है.
1688017191 a4930 10 biggest roundabouts in the world
चौराहे के बीच में कई चीजें हैं मौजूद
1688017165 gettyimages 517148393
इस चौराहे को ‘Persiaran Sultan Salahuddin Abdul Aziz Shah Roundabout’ भी कहते हैं क्योंकि इसी के बीच में मलेशिया के राजा का दूसरा सबसे बड़ा महल भी मौजूद है. यहां प्रधानमंत्री का हरे डोम वाला ऑफिस कॉम्प्लेक्स भी मौजूद है. इसके अलावा एक बड़ी मस्जिद और 5 स्टार होटल भी चौराहे के बीच में ही मौजूद है. इस चौराहे के अंदर और बाहर आने-जाने के लिए 15 रास्ते दिए गए हैं.
साल 2003 में हुआ था उद्घाटन
1688017178 1943386
आपको बता दें कि चौराहे को मलेशिया के आर्किटेक्ट हिजास कस्तूरी ने बनाया था और इसका उद्घाटन साल 2003 में किया गया था. इसे आधुनिक इंफ्रास्टक्चर इंजीनियरिंग का नमूना माना जाता है. चौराहे का आकार पूरी तरह से गोल नहीं है, बल्कि अंडाकार है. इसमें ट्रैफिक सिर्फ एक ही दिशा में चलता है. ट्रिनिडैड और टोबागो में भी एक चौराहा मौजूद है जिसका नाम क्वीन्स पार्क सवाना है. माना जाता है कि ये चौराहा, मलेशिया के चौराहे से बड़ा है, पर उसका आकार चौराहे जैसा नहीं है. इस वजह से उसे वर्ल्ड रिकॉर्ड का हकदार नहीं माना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।