जानते हैं कहा लगता है अवैध मीट मार्केट, बिकता है कुत्तों का मांस टॉर्चर करके सेलेब्रेट करते हैं फेस्टिवल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानते हैं कहा लगता है अवैध मीट मार्केट, बिकता है कुत्तों का मांस टॉर्चर करके सेलेब्रेट करते हैं फेस्टिवल

चीन के यूलिन में एक ऐसा फेस्टिवल मनाया जाता हैं जहा दुनिया के सबसे वफादार जानवर कुत्ते को

प्रकृति में कई ऐसी चीज़े हैं जिनसे छेड़-छाड़ करना अच्छी बात नहीं लेकिन फिर भी इंसान उनसे छेड़-छाड़ करता हैं. इंसान को ये समझना ज़रूरी हैं कि कुछ चीज़े भगवान ने अपनी मर्ज़ी से बनाई हैं तो उनपर ही छोड़ दी जाये. प्रकृति ने अपने हिसाब से दुनियाभर के जीवों को उतनी ही महत्ता से बनाया है जितना उसने इंसानों को बनाया है. पर इंसानों को लगने लगा है कि वो जानवरों से बड़े और ताकतवर है, 
1687592667 1000 yulin dogs in cages
ऐसे में इंसान जानवरों पर इतने अत्याचार करते हैं, कि कई जानवरों की तो आबादी भी खत्म होने लगी है. इसी अत्याचार का एक नमूना चीन में देखने को मिलता है जहां कुत्तों से जुड़ा एक मीट फेस्टिवल (Dog Meat festival China) होता है. इस त्योहार में कुत्तों को प्रताड़ित किया जाता है और फिर उन्हें जिंदा जलाकर मार्केट (China Dog meat market) में बेच दिया जाता है. इन दिनों ये फेस्टिवल फिर से जारी है.
1687592675 20170715 asp501 0
गूगल के अनुसार इस साल चीन के यूलिन (Yulin meat market) में होने वाला डॉग मीट फेस्टिवल 21 जून से 1 जुलाई तक चलेगा. ऐसे में कुत्तों पर होने वाले अत्याचार का नमूना लोगों को देखने को मिल रहा है. डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट हाल ही में एक अवैध मीट मार्केट (Meat market China) में घुसे, जहां कुत्तों को जलाकर, फ्राई कर मार्केट में बेचा जाता है. यहां का नजारा भयानक था और एक्टिविस्ट ने करीब 19 कुत्तों की जान भी बचाई है. तस्वीरें इतनी भयानक हैं कि आपको दिखाई भी नहीं जा सकतीं.
कुत्तो को टॉर्चर करते हुए सेलेब्रेट करते हैं ‘डॉग मीट फेस्टिवल’ 
1687592683 yulin
रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात मार्केट डॉग मीट खाने वाले लोगों से उतनी नहीं भरी नजर आ रही है, पर उसके बावजूद, बड़ी संख्या में कुत्ते वहां मरे पड़े हैं. सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों से लेकर दूसरों के पालतू कुत्तों को जबरदस्ती अगवा किया जाता है और इन मार्केट में लाकर मौत के घाट उतार दिया जाता है. इसके बाद इन्हें यहां बेच दिया जाता है. इन मार्केट में कुत्तों के रोएं उतारने के लिए बाकायदा मशीन लगी हुई है. कुत्तों को मुख्य शहर से पकड़कर गाड़ियों के रास्ते, शहरों के बाहर बने स्लॉटरहाउस में लाया जाता है.
बूचड़ खाने से बचाए गए 19 कुत्ते
1687592692 yulins dog meat festival 4b924feae2aa45cd90c159779b375799
जिस स्लॉटरहाउस में एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट्स ने हाल ही में प्रवेश किया, उनका दावा है कि ये सबसे बुरा बूचड़खाना है. एनिमल ग्रुप वीशाइन के कार्यकर्ता टेंग ने ह्यूमन इंटरनेशनल सोसाइटी को बताया कि बूचड़खाने में जानवर बेहद डरे हुए नजर आ रहे थे और खून-मांस की बदबू से पूरा इलाका महक रहा था. कुत्तों ने जब बचाव कर्मियों को देखा, तो तुरंत अपने पिंजड़े पर हाथ-पैर मारने लगे. आपको बता दें कि यूलिन में होने वाला Lychee and Dog Meat Festival कोई पारंपरिक उत्सव नहीं है, बल्कि इसकी शुरुआत साल 2010 में हुई थी. इसे डॉग मीट बेचने वाले लोगों ने शुरू किया था जिससे वो कुत्तों के मीट का व्यापार और खरीद को बढ़ा सकें. इससे पहले, यहां कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता, जब कुत्तों को इतनी बड़ी संख्या में मारा जाता हो और फिर बाजार में बेचा जाता हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।